अलवर. शहर में गर्मी शुरू होते ही पानी की किल्लत दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. इस कड़ी में शहर के 60 फीट रोड स्थित रामनगर कॉलोनी के लोगों ने बुधवार को पानी की किल्लत से परेशान होकर विरोध-प्रदर्शन किया.
साथ ही आरोप लगाया कि जलदाय विभाग की ओर से पानी खोलने वाले कर्मचारियों के द्वारा प्रत्येक घर से 100 रुपए लिए जाते हैं. उसके बावजूद उनके क्षेत्र में पानी की सप्लाई करने के बजाय खुद के क्षेत्र में सप्लाई करवाई जाती है. इसका विरोध करने पर कर्मचारी लोगों से मारपीट करता हैं और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देता है. इससे परेशान होकर स्थानीय लोगों ने जमकर रामनगर कॉलोनी में ही प्रदर्शन किया.
पढ़ेंः गहलोत सरकार ने प्रदेश में 6 साल बाद फिर लागू की ये टैक्स व्यवस्था
रामनगर के बाशिंदों ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर पानी की व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है. पत्र में कॉलोनी वासियों ने लिखा है कि यहां कि टंकी सरकारी बोरिंग से भरी जाती है, लेकिन एक घर में स्टार्टर लगा होने के कारण उस टंकी को समय पर नहीं भरा जाता है.
पढ़ेंः Corona को मात देने वाले सबसे उम्रदराज शख्स को आज SMS अस्पताल से मिली छुट्टी
इसके अलावा 8 घरों में डायरेक्ट कनेक्शन लिए हुए हैं. जिससे पानी की टंकी नहीं भर पाती है. पानी की एवज में यह मोटर वाले 100 रुपए महीने भी लेते हैं. उसके बावजूद भी समय पर पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है और यदि टंकी पर पानी लेने जाते हैं तो कॉलोनी वासियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. पिछले दिनों एक लड़की के साथ मारपीट की भी घटना हुई हैं. उन्होंने पत्र के माध्यम से मोटर के स्टार्टर को बाहर लगवाने की मांग की है. जिससे समय पर पाने उपलब्ध हो सके.