ETV Bharat / city

अलवर: सब्जियों के दाम बढ़ने से लोग हो रहे परेशान - अलवर कोरोना वायरस न्यूज

कोरोना महामारी के चलते 6 माह के लंबे लॉकडाउन के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं. ऐसे में जरूरत के सामान की डिमांड लगातार बढ़ रही है. वहीं सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है.

alwar news, prices of vegetables, corona virus
सब्जियों के दाम बढ़ने से लोग हो रहे परेशान
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 10:53 AM IST

अलवर. कोरोना महामारी के चलते 6 माह के लंबे लॉकडाउन के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं. ऐसे में जरूरत के सामान की डिमांड लगातार बढ़ रही है. इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि किसान को थोड़ा फायदा होता नजर आ रहा है, लेकिन आम आदमी परेशान है. इस समय ज्यादातर सब्जियां 50 से 60 रुपए किलो के हिसाब से रिटेल मार्केट में बिक रही हैं. ऐसे में आम आदमी की रसोई का बजट बिगड़ गया है. हालांकि इसका किसान को कुछ फायदा होता नजर आ रहा है, लेकिन आम आदमी खासे परेशान हैं.

सब्जियों के दाम बढ़ने से लोग हो रहे परेशान

विशेषज्ञों की माने तो कोरोना महामारी के चलते 6 माह तक पूरा देश लॉकडाउन रहा. इस दौरान सब्जी और फल सहित अन्य जरूरत के सामान की डिमांड में कुछ कमी आई थी. सब्जियां और अन्य सामान एक शहर से दूसरे शहर नहीं जा पाया. इसलिए लगातार दामों में कमी देखी गई, लेकिन अब हालात सामान्य होने लगे हैं. जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है. ऐसे में फल, सब्जी और राशन के सामान सहित सभी जरूरत के सामान की डिमांड बढ़ रही है. अलवर में बढ़ती डिमांड की तुलना में सब्जियों की आवक कम है. इसलिए लगातार सब्जियों के भाव बढ़ रहे हैं. अलवर मंडी की बात करें तो इस समय ज्यादातर सब्जियां 50, 60 और 70 रुपए किलो के हिसाब से अलवर की रिटेल मंडी और दुकानदार बेच रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कृषि कानूनों के खिलाफ विधेयक लाने से पहले गहलोत संविधान और कानून की ले जानकारी: अर्जुन राम मेघवाल

इस समय बाजार में गोभी, आलू, टमाटर, घीया, कद्दू, हरी मिर्च, नींबू, अरबी सहित अन्य मौसमी सब्जियां आ रही हैं. मंडी व्यापारियों की मानें तो आने वाले समय में सब्जी के भाव में और बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि त्योहारी सीजन के बाद शादियों का सीजन भी शुरू होगा, जिसमें सब्जी और अन्य जरूरत के सामान की डिमांड रहेगी. प्रशासन की तरफ से शादी समारोह और अन्य कार्यक्रम में लोगों के आने-जाने पर छूट दी है. इसका असर बाजार पर नजर आएगा. वहीं सभी लोगों को राहत मिलेगी, क्योंकि शादी विवाह और अन्य मांगलिक कार्यक्रमों से पूरा बाजार में देश की अर्थव्यवस्था टिकी हुई है. अगर बाजार बेहतर रहेगा तो देश की अर्थव्यवस्था भी बेहतर रहेगी.

अलवर. कोरोना महामारी के चलते 6 माह के लंबे लॉकडाउन के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं. ऐसे में जरूरत के सामान की डिमांड लगातार बढ़ रही है. इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि किसान को थोड़ा फायदा होता नजर आ रहा है, लेकिन आम आदमी परेशान है. इस समय ज्यादातर सब्जियां 50 से 60 रुपए किलो के हिसाब से रिटेल मार्केट में बिक रही हैं. ऐसे में आम आदमी की रसोई का बजट बिगड़ गया है. हालांकि इसका किसान को कुछ फायदा होता नजर आ रहा है, लेकिन आम आदमी खासे परेशान हैं.

सब्जियों के दाम बढ़ने से लोग हो रहे परेशान

विशेषज्ञों की माने तो कोरोना महामारी के चलते 6 माह तक पूरा देश लॉकडाउन रहा. इस दौरान सब्जी और फल सहित अन्य जरूरत के सामान की डिमांड में कुछ कमी आई थी. सब्जियां और अन्य सामान एक शहर से दूसरे शहर नहीं जा पाया. इसलिए लगातार दामों में कमी देखी गई, लेकिन अब हालात सामान्य होने लगे हैं. जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है. ऐसे में फल, सब्जी और राशन के सामान सहित सभी जरूरत के सामान की डिमांड बढ़ रही है. अलवर में बढ़ती डिमांड की तुलना में सब्जियों की आवक कम है. इसलिए लगातार सब्जियों के भाव बढ़ रहे हैं. अलवर मंडी की बात करें तो इस समय ज्यादातर सब्जियां 50, 60 और 70 रुपए किलो के हिसाब से अलवर की रिटेल मंडी और दुकानदार बेच रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कृषि कानूनों के खिलाफ विधेयक लाने से पहले गहलोत संविधान और कानून की ले जानकारी: अर्जुन राम मेघवाल

इस समय बाजार में गोभी, आलू, टमाटर, घीया, कद्दू, हरी मिर्च, नींबू, अरबी सहित अन्य मौसमी सब्जियां आ रही हैं. मंडी व्यापारियों की मानें तो आने वाले समय में सब्जी के भाव में और बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि त्योहारी सीजन के बाद शादियों का सीजन भी शुरू होगा, जिसमें सब्जी और अन्य जरूरत के सामान की डिमांड रहेगी. प्रशासन की तरफ से शादी समारोह और अन्य कार्यक्रम में लोगों के आने-जाने पर छूट दी है. इसका असर बाजार पर नजर आएगा. वहीं सभी लोगों को राहत मिलेगी, क्योंकि शादी विवाह और अन्य मांगलिक कार्यक्रमों से पूरा बाजार में देश की अर्थव्यवस्था टिकी हुई है. अगर बाजार बेहतर रहेगा तो देश की अर्थव्यवस्था भी बेहतर रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.