अलवर. राजस्थान पटवार संघ जिला शाखा अलवर की ओर से कंपनी बाग से कलक्ट्रेट तक मौन रैली निकाली गई. कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया. ज्ञापन में मांग की गई कि सरकार ने चुनाव में जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया जाए.
पटवारियों ने कहा कि सरकार ने वेतन विसंगति को दूर करने का वादा किया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने 2018 का समझौता लागू करने की मांग की है. जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि राज्य सरकार से जो समझौता हुआ है. उसको लागू करवाने के लिए मौन रैली निकाली गई है. उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर से लगातार पटवारी काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे हैं. पटवारी अपनी मांगों को लेकर पूर्व में अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई.
पढ़ें- करौली: विभिन्न मांगों को लेकर पटवारियों ने निकाली मूक रैली, सरकार को दी चेतावनी
जैसलमेर में मौन जुलूस में शामिल हुए पटवारी
जैसलमेर पटवार संघ के जिला अध्यक्ष जालम सिंह के नेतृत्व में जिले के उपनिवेशन विभाग, राजस्व विभाग और सिंचाई विभाग के समस्त पटवारियों ने मौन रैली में हिस्सा लिया. इस दौरान पटवारियों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलक्टर आशीष मोदी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांगों को निस्तारण करने को कहा है. जिला अध्यक्ष जालम सिंह ने कहा कि समय रहते यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा. वरिष्ठ पटवारी ऋषिदत्त पालीवाल ने कहा कि राजस्थान पटवार संघ पूर्व में हुए समझौतों को लागू करने तथा मांगों एवं समस्याओं के निस्तारण के संबंध में ज्ञापन देते आ रहे हैं. लेकिन, कोई कार्यवाही नहीं की गई.
चूरू में पटवार विश्रांति भवन से निकाली रैली
चूरु में भी वेतन विसंगति दूर करने और 3600 पे ग्रेड करने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय के पटवार विश्रांति भवन से जिला कलक्ट्रेट तक पटवारियों ने मौन रैली निकाली. साथ ही सीएम के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें- 1300 करोड़ का फर्जीवाड़ा करने वाले चारों व्यापारियों को न्यायालय ने भेजा जेल
राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे पटवारियों ने कहा कि राजस्थान पटवार संघ पूर्व में हुए समझौतों को लागू करने एवं समस्याओं के निस्तारण के संबंध में सरकार से लगातार मांग कर रहा है. अपनी मांगों के समर्थन में पटवारी काला मास्क एवं काली पट्टी बांधकर, सद्बुद्धि यज्ञ करने समेत कई अन्य तरीकों के जरिए सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर चुके हैं. लेकिन, सरकार ने पटवारियों की लंबित मांगों की तरफ कभी ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि यदि सरकार मांगों के निराकरण पर ध्यान नहीं देगी तो आगे आंदोलन किया जाएगा.
प्रदर्शन कर रहे पटवारियों की मुख्य मांग
पटवारी की वेतन विसंगति सुधार के लिए पूर्व में हुए समझौतों और पटवारी के कार्य की बहु आयामी राजस्व, प्रशासनिक, तकनीकी प्रगति के मद्देनजर ग्रेड पे 3600 (पे लेवल 10) किया जाए. एसीपी योजना के अंतर्गत 9, 18, 27 वर्ष की सेवा अवधि के स्थान पर 7, 14, 21, 28, 32 की सेवा अवधि पूर्ण करने पर चयनित वेतनमान का लाभ देते हुए पदोन्नति पद का वेतनमान दिया जाए