अलवर: बहरोड़ (Behror) में पटवारी परिक्षा (Patwari Exam 2021) के लिए निकले अभ्यर्थियों ने हाईवे (Highway) को जाम कर दिया. आरोप था कि रोडवेज और प्राइवेट बसों का संचालन ठीक से नहीं हो पा रहा है. जाम की वजह से घंटों यातायात बाधित रहा. दिल्ली-जयपुर फ्लाईओवर से पहले हाइवे को जाम किया था. सुबह 9 बजे तक गाड़ियों का आवागमन अवरुद्ध रहा.
सड़क जाम (Road Jammed) की वजह से रोडवेज की कई बसों, सैकड़ों ट्रकों और निजी वाहनों की लम्बी कतार देखने को मिली. सैकड़ों की तादाद में अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने परिवहन विभाग से तुरंत इन छात्रों के लिए बसों के प्रबंध की अपील की.
ये भी पढ़ें-Petrol and Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर लगी 'आग', जानें आज का रेट
प्रदेश में 23 अक्टूबर और 24 अक्टूबर को पटवार परीक्षा का आयोजन किया गया है. कल यानी 23 को पहला दिन था और आज दूसरा दिन है. इन दो दिनों में अव्यवस्थाओं को लेकर अभ्यर्थी मुखर हैं. कल भी बहरोड़ के मुख्य चौराहे पर ऐसा ही मंजर था. आरोप था कि सरकार की फ्री सर्विस को बस संचालकों ने पेड सर्विस में बदल दिया. तब भी पुलिस ने बीच बचाव किया था और मौके पर पहुंच कर बसों का इंतजाम कराया था.
लगा था लम्बा जाम
जयपुर जाने वाले मार्ग पर लंबा जाम लग गया था. पटवारी की परीक्षा देने (Patwari Exam 2021) जा रहे लोगों ने बताया था कि वो शाम से बस के इंतजार में खड़े थे. स्टॉप पर पहुंचे प्राइवेट बस चालकों ने पैसेंजर्स को बगैर किराए के बस में नही बैठने दिया. नाराज कैंडिडेट्स ने बताया था कि उन्हें जयपुर (Jaipur) जाने के लिए बसें समय पर नहीं मिल रही थीं. परीक्षा होने के कारण परीक्षार्थी परेशान थे. जिसके बाद उन्होंने सर्विस लाइन पर जाम लगा दिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरटीओ को मौके पर बुलवाकर 5 बसों का इंतजाम करवाया था.