अलवर. आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले में गरीब मरीज फिलहाल 42 सरकारी और 6 प्राइवेट अस्पतालों में कैशलेस इलाज करा सकेंगे. जन आधार कार्ड से मुफ्त इलाज के लिए सरकार ने इन सभी हॉस्पिटल को अधिकृत कर दिया है. सभी 12 प्राइवेट हॉस्पिटल और दो सीएससी के आवेदन पेंडिंग चल रहे हैं. इनके अधिकृत होने के बाद जिले में 18 प्राइवेट हॉस्पिटलों में 5 लाख तक का इलाज फ्री हो सकेगा.
अलवर जिला राजस्थान में अन्य जिलों से बड़ा है. अलवर जिले में 36 सीएचसी, 122 पीएचसी और 800 से अधिक सब सेंटर, जिला अस्पताल, जनाना अस्पताल, 2 सैटेलाइट अस्पताल, सिटी डिस्पेंसरी और 150 से अधिक निजी अस्पताल हैं, जिन में प्रतिदिन हजारों लोगों को इलाज मिलता है. आयुष्मान भारत मात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले में करीब 42 सरकारी और 6 प्राइवेट अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा शुरू हो चुकी है. जन आधार कार्ड से लोग मुफ्त इलाज करा सकते हैं. इसके अलावा 12 प्राइवेट और दो सीएससी के आवेदन पेंडिंग चल रहे हैं. इनके अधिकृत होने के बाद 18 प्राइवेट अस्पतालों में मरीज 5 लाख तक का इलाज कर सकेंगे.
यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली में कहां होगी सचिन पायलट की जगह?
सामान्य बीमारियों में 50 हजार रुपए और गंभीर बीमारी में 4 लाख 50 हजार तक का मुफ्त इलाज मरीज करा सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने से 5 दिन पहले और 15 दिन बाद तक का मेडिकल खर्च कवर किया गया है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को जन आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा. मरीजों के इलाज में जो भी खर्च होगा, उसका प्रदेश सरकार अस्पतालों को भुगतान करेगी.
अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल सहित 40 सीएससी इसके अलावा कैलाश हॉस्पिटल बहरोड़ बानसूर हॉस्पिटल बानसूर हरीश हॉस्पिटल अलवर में मरीजों के मुफ्त इलाज के लिए पैकेज बुक करवाना शुरू कर दिया गया है, जबकि अन्य तीन प्राइवेट हॉस्पिटल में शीघ्र इलाज की व्यवस्था शुरू हो जाएगी. जिले में 42 सरकारी और 18 प्राइवेट हॉस्पिटल में यह सुविधा मिलने लगेगी. इस योजना से जुड़ने के लिए 15 से ज्यादा बेड वाले अस्पताल आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः सलमान खान के लिए आज का दिन काफी अहम, दो अपीलों पर आज होंगे आदेश
योजना के अंतर्गत जन आधार कार्ड से राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना और स्टेट बीपीएल श्रेणी में शामिल परिवार और सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवारों को भी शामिल किया गया है. जन परिवारों के लोग सरकारी और अधिकृत प्राइवेट अस्पताल में कैशलेस इलाज करा सकेंगे. इसके लिए आधार कार्ड को जन आधार कार्ड से लिंक कराना होगा. जनाधार से जुड़े प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्रता पत्र से भी योजना का लाभ मिलेगा.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा किस का सीधा फायदा मरीजों को मिलेगा। उनको बेहतर इलाज सुविधा मिल सकेगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया किसी भी नशीले पदार्थ के अति प्रयोग के कारण चिकित्सा से संबंधित खर्च जन्मजात बीमारी, विसंगतियां, आत्महत्या व आत्महत्या का प्रयास अनावश्यक प्लास्टिक सर्जरी बच्चों सहित अन्य टीकाकरण अनावश्यक डेंटल ट्रीटमेंट इस योजना में शामिल नहीं होंगे.