अलवर. जिले के मौसम में बदलाव के साथ ही मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में भी खासा इजाफा देखने को मिल रहा है. मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या जिले में तेजी से बढ़ रही है. बीते कुछ सालों की तुलना में इस साल मौसमी बीमारियों के रिकॉर्ड तोड़ मरीज सामने आए हैं.
अलवर जिले में जयपुर के बाद सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या रहती है. जिले में एक जिला अस्पताल, 36 सीएचसी, 122 पीएचसी, 6 डिस्पेंसरी, एक सैटेलाइट अस्पताल सहित बड़ी संख्या में सब सेंटर है. हर साल जिले में मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या खासी रहती है. लेकिन इस साल मौसमी बीमारियों के अलवर में रिकॉर्ड तोड़ मरीज सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें : कड़ाके की सर्दी ने अलवर को जमाया, घरों में दुबके लोग
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक जिले में 652 मरीज डेंगू, 101 मरीज चिकनगुनिया, 136 मरीज स्क्रब टाइफस व 89 मरीज मलेरिया के सामने आ चुके हैं. जबकि डेंगू से जिले में 6 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में दो लोगों की मौत ही बताई गई है. वहीं आने वाले समय में मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या और बढ़ने की संभावना है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना रहा कि स्थिति कंट्रोल में है. लेकिन रामगढ़ भिवाड़ी, बानसूर, मुंडावर सहित जिले के कई हिस्सों में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. अलवर जिले में सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को आती है. क्योंकि, ग्रामीण क्षेत्र खासा बड़ा है तो वहीं स्वास्थ्य विभाग के पास बेहतर इंतजाम नहीं होने के कारण इस तरह के हालात देखने को मिल रहे हैं.