अलवर. जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए प्रशासन की तरफ से कई तरह के बदलाव किए गए हैं. जिले में प्रतिदिन 2,000 से अधिक मरीजों की जांच हो रही है. ऐसे में समय पर लोगों को जांच रिपोर्ट नहीं मिलती है. इसलिए प्रशासन की तरफ से अब एसएमएस के माध्यम से लोगों को जांच रिपोर्ट भेजने का फैसला लिया गया है.
इसके तहत काम भी शुरू हो चुका है. 2 दिन से लगातार एसएमएस की मदद से लोगों को नेगेटिव और पॉजिटिव की जानकारी दी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कोरोना जांच के दौरान मरीज की ओर से लिखाए गए फोन नंबर पर उसको यह जानकारी भेजी जाएगी. कोरोना के बढ़ते हुए प्रभाव के चलते अलवर में कोरोना जांच लैब शुरू की गई थी, लेकिन लैब में अभी प्रतिदिन 200 सैंपल चेक होते हैं. जबकि अन्य सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजें जाते हैं.
पढ़ें- अलवर: लैब की जांच किट बढ़ा रही लोगों की परेशानी
जयपुर से रिपोर्ट आने में खासा समय लगता है. जांच रिपोर्ट के लिए मरीज व उसके परिजनों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है. राजीव गांधी सामान्य अस्पताल व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के बीच चक्कर लगाने पड़ते हैं. ऐसे में मरीज को होने वाली परेशानी को देखते हुए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मरीज को एसएमएस से जांच रिपोर्ट भेजने की व्यवस्था शुरू की गई है. इसका सीधा फायदा मरीज को मिलेगा.