अलवर. जिले में सोमवार को सामान्य चिकित्सालय की ओपीडी में रोगी और उनके परिजनों को कोरोना वायरस के बचाव के लिए अभियान चलाया गया. बता दें कि डॉक्टरों को दिखाने के लिए बनने वाली पर्ची काउंटर पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज और जीएनएमटीसी के नर्सिंग छात्र-छात्राओं की ओर से यह अभियान चलाया गया.
बता दें कि इस दौरान नर्सिंग ट्यूटर और नर्सिंग छात्र-छात्राओं की ओर से कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी और लाइन में कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक किया. नर्सिंग ट्यूटर अविनाश शर्मा ने बताया, कि जिस तरह से विश्व सहित पूरे भारत में कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है, इसके बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए उनके ओर से यह अभियान चलाया जा रहा है.
पढ़ें- कोरोना वायरस को लेकर उदयपुर बार एसोसिएशन की अपील, कहा- ज्यादा जरूरत हो तभी कोर्ट आएं
नर्सिंग ट्यूटर अविनाश शर्मा ने बताया, कि भीड़भाड़ वाले जगहों पर जैसे सामान्य चिकित्सालय की ओपीडी में लाइन लगाने की लोगों को उचित दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है. कोरोना वायरस जैसी बीमारी से बचने के लिए सावधानी सबसे बड़ा उपचार है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस बच्चों और बुजुर्गों में शीघ्र फैलता है, इसलिए अलवर के सामान्य चिकित्सालय में जो इलाज करवाने आ रहे हैं उन लोगों को जागरूक किया गया है. उन्होंने मरीजों से अपील की कि बच्चों और बुजुर्गों को ओपीडी पर्ची काउंटर पर कम से कम लेकर आएं.