बानसूर (अलवर). मोस्टवांटेड पपला गुर्जर (Papla Gujjar) के पिता और उनके वकील गोविंद राम अलवर सेंट्रल जेल में पपला की गर्लफ्रेंड जिया से मिलने जाते समय बानसूर में पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान पपला के पिता ने बताया, वो पपला गुर्जर से मिलने अजमेर जेल में पहुंचे तो उनको वहां पपला से नहीं मिलने दिया गया. जबकि उनके वकील गोविंद राम ने जेल में पपला गुर्जर से मुलाकात की, और बताया कि गुर्जर को जेल प्रबंधन की ओर से न तो मेडिकल और न खाने की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है.
बता दें कि पपला के पिता और वकील ने सरकार से जेल में पपला गुर्जर को सुविधा मुहैया करवाने की मांग की है. गुर्जर के वकील ने बताया, पपला की गर्लफ्रेंड ने पपला के साथ शादी करने की इच्छा जाहिर की है. पपला गुर्जर के घरवालों को भी इन दोनों की शादी से कोई ऐतराज नहीं है. इसी सबंध में पपला गुर्जर के पिता और उनके एडवोकेट अलवर जेल में जिया से मिलने पहुंचे और जिया से पपला के साथ शादी करने के सबंध में चर्चा की.
यह भी पढ़ें: अजमेर: पपला गुर्जर को जेल में यातनाएं देने का आरोप, पिता को मिलने से रोका
गौरतलब है कि, एनसीआर का मोस्टवांटेड राजस्थान और हरियाणा से 6 लाख रुपए का इनामी बदमाश पपला गुर्जर को राजस्थान पुलिस ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर से 27-28 जनवरी की रात को गिरफ्तार किया था. 6 सितंबर 2019 को पपला बहरोड़ थाने से फरार हुआ था. पपला के साथी बदमाश पपला को बहरोड़ थाने पर एके- 47 और अन्य हथियारों से फायरिंग कर पपला को छुड़ा कर भाग गए थे.
यह भी पढ़ें: पपला गैंग को हथियार सप्लाई करने वाले बदमाश की निशानदेही पर एक और बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने पपला के करीब 33 साथी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन पपला की गिरफ्तारी 16 महीने बाद महाराष्ट्र के कोल्हापुर से उसकी गर्लफ्रेंड जिया के घर से हुई. पुलिस पपला और उसकी गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर अलवर लाई, यहां दोनों सलाखों के पीछे हैं.