अलवर. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायती राज चुनाव 2020 के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है. जिसके तहत जिले में तीन चरणों में 17 जनवरी, 22 जनवरी और 29 जनवरी को चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.
कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण में पंच, सरपंच, उप सरपंच पद के चुनाव के तहत नीमराणा की 29 ग्राम पंचायतों के 329 वार्डों के लिए चुनाव होंगे. तिजारा की 47 ग्राम पंचायतों के 535 वार्डों के लिए, बानसूर की 42 ग्राम पंचायतों के 476 वार्डों के लिए अधिसूचना 7 जनवरी को जारी होगी. 8 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे. 9 जनवरी को 3 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया होगी. 9 जनवरी को ही नाम वापसी के समय के तुरंत पश्चात चुनाव चिन्हों का आवंटन व चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन होगा. सरपंच व पंच पद के लिए उपरोक्त ग्राम पंचायतों के लिए 17 जनवरी शुक्रवार को 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. मतगणना 17 जनवरी को मतदान समाप्ति के बाद होगी. इसके अलावा उप सरपंच पद का चुनाव 18 जनवरी को होगा.
यह भी पढ़ें- जयपुर की 21 में से 8 पंचायत समितियों होंगे चुनाव, शेष पर हाईकोर्ट का स्टे
इसी तरह से द्वितीय चरण की बात करें तो मुंडावर की 46 ग्राम पंचायतों के 482 वार्डों के लिए, कोटकासिम की 26 ग्राम पंचायतों के 266 वार्डों के लिए, राजगढ़ की 30 ग्राम पंचायतों के 316 वार्डों के लिए, रामगढ़ की 43 ग्राम पंचायतों के 465 वार्डों के लिए, मालाखेड़ा की 33 ग्राम पंचायतों के 317 वार्डों के लिए, थानागाजी की 38 ग्राम पंचायतों के 402 वार्डों के लिए लोक सूचना 11 जनवरी को जारी होगी. 13 जनवरी को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे. 14 जनवरी को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी. 14 जनवरी को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. 22 जनवरी को प्रातः 8 से 5 बजे तक मतदान होगा. मतगणना 22 जनवरी को ही मतदान की समाप्ति के तुरंत पश्चात होगी. उप सरपंच पद का चुनाव 23 जनवरी को होगा.
यह भी पढ़ें- मार्च से जोधपुर के घरों में पाइप लाइन के जरिए पहुंचेगी गैस, वाहनों के लिए भी गैस स्टेशन लगेंगे
वहीं तीसरे चरण की बात करें तो इसमें लक्ष्मणगढ़ की 22 ग्राम पंचायतों के 256 वार्डों के लिए, उमरैण की 28 ग्राम पंचायतों के 300 वार्डों के लिए, किशनगढ़बास की 37 ग्राम पंचायतों के 351 वार्डों के लिए, बहरोड़ की 32 ग्राम पंचायतों के 340 वार्डों के लिए, गोविंदगढ़ की 25 ग्राम पंचायतों के 559 वार्डों के लिए लोक सूचना 18 जनवरी को जारी होगी. 20 जनवरी को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे. 21 जनवरी को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी. उसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटन होंगे. पंच-सरपंच पद के लिए उपरोक्त ग्राम पंचायतों के 29 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.