भिवाड़ी (अलवर). शहर की फूलबाग और यूआईडी थाना पुलिस ने हरियाणा की रोहतक पुलिस की सूचना पर कहरानी औद्योगिक क्षेत्र के पास एक गोदाम पर छापा मारा. यहां पेंट के केमिकल की चोरी कर पानी मिलाने की शिकायत का खुलासा हुआ है.
पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत ने बताया कि मुंबई में स्थित एक ट्रांसपोर्टर ने अपने ही चालकों को खिलाफ माल में मिलावट करने और खुर्द-बुर्द किए जाने का प्रकरण हरियाणा के रोहतक में दर्ज कराया था. मामले में गिरफ्तार चालक ने बताया की भिवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र में सुभाष उर्फ कालू गुर्जर से उसका संपर्क मेवात के तावडू में हुआ.
पढ़ें- जालोर: वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, चोरी की एक स्कॉर्पियो भी जब्त
जिसने गोदाम में ले जाकर टैंकर से बड़ी मात्रा में केमिकल चोरी किया और पानी मिलाकर भेज दिया. कंपनी में जब सैंपल फेल हुए तो प्रबंधन हरकत में आया और ट्रांसपोर्ट से पूछताछ की तो उन्होंने पूरे मामले का खुलासा किया. आरोपी को गिरफ्तार कर चालक की निशानदेही पर भिवाड़ी लाया गया और पुलिस के सहयोग से दबिश देते हुए काले कारनामे का भंडाफोड़ हुआ.
बहरहाल मामले पर भिवाड़ी पुलिस के उच्च अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरूण माच्या पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत नजर बनाए हुए हैं. आपको बता दें कि भिवाड़ी में इस प्रकार की अमानत में खयानत जैसे प्रकरण अनेकों देखने को मिलते हैं. प्रकरण में हरियाणा और भिवाड़ी पुलिस मौके पर मौजूद है और कार्रवाई जारी है.