अलवर. वैसे तो आपने कई जगहों शराब बिकती हुई देखी होगी, लेकिन अलवर में दूध बेचने वाली एक डेयरी पर शराब बिकने का मामला सामने आया है. लॉकडाउन में दूध का कारोबार कम हुआ तो डेयरी संचालक ने दूध के साथ शराब बेचना भी शुरू कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डेयरी संचालक को गिरफ्तार किया. साथ ही बड़ी मात्रा में शराब बरामद की.
पढ़ें- उदयपुर: मिक्स डीजल बेचने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार...26 हजार लीटर वाश नष्ट
जानकारी के अनुसार अलवर में 60 फुट रोड स्थित शुभम डेयरी पर शराब बिकने का मामला सामने आया. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने डेयरी पर छापा मारा और संचालक शहजाद खान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने डेयरी से बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां भी जब्त की है. इसके बाद 60 फुट रोड स्थित एक मंदिर में भी पुलिस की टीम ने छापा मारा. इस दौरान मंदिर परिसर में भी शराब बिकती हुई मिली. पुलिस ने शराब बेचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इस मामले में सेल्समैन की तलाश की जा रही है.
डिप्टी एसपी विकास सांगवान ने कहा कि शराब ठेकेदारों ने कई अड्डे बना लिए हैं. दुकान के अलावा भी शराब ठेकेदारों ने दर्जनों अवैध ब्रांच बना रखी है, जहां 24 घंटे शराब बेची जा रही है. कुछ दिन पहले भी पुलिस ने कच्ची बस्ती और पुराने मोहल्लों में शराब की अवैध ब्रांच को पकड़ा था. पुलिस शराब माफियाओं और अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.