ETV Bharat / city

जागते रहो : साइबर क्राइम का गढ़ बन रहा मेवात क्षेत्र...ऑनलाइन लेन-देन पर रहें सतर्क, रखें ये सावधानियां... - तेजस्विनी गौतम सायबर अपराध कैंप

अलवर साइबर क्राइम का गढ़ बनता जा रहा है. टटलूबाजी के बाद अब ऑनलाइन ठगी की घटनाएं मेवात क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रही हैं. अकाउंट केवाईसी के नाम पर ठगी, एसएमएस भेज कर ठगी, सस्ते दाम पर ओएलएक्स या व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों को फंसाना, साइटों के माध्यम से वाहन खरीदने-बेचने और ऑनलाइन लिंक भेजकर ठगी करने की वारदातें यहां लगातार बढ़ रही हैं. ऐसे में स्मार्टफोन रखने वाले लोगों को खुद स्मार्ट होना चाहिए, ताकि वे इस तरह की ठगी से बच सकें...

Online fraud cases increased in Alwar, region  Online fraud cases olx facebook,  Online fraud cases whatsapp,  अलवर सायबर क्राइम ऑनलाइन ठगी,  मेवात क्षेत्र ऑनलाइन ठगी अपराध,  मेवात क्षेत्र सायबर क्राइम
अलवर साइबर क्राइम का गढ़
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 7:51 PM IST

अलवर. जिले में 700 से अधिक ऑनलाइन ठगी की घटनाएं हो चुकी हैं. ज्यादातर मामले थानों तक नहीं पहुंचते. कुछ साल पहले तक अलवर में सोने की ईंट और जेवरात बेचने के नाम पर टटलूबाजी होती थी. समय के साथ ठगी के तरीकों में भी बदलाव हुआ है. अब मेवात क्षेत्र में रहने वाले लोग देशभर में ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

मेवात इलाके में लगातार बढ़ रहे हैं ऑनलाइन ठगी के अपराध...

मेवात क्षेत्र में ज्यादातर केवाईसी, इंडियामार्ट ओएलएक्स, फेसबुक पर सस्ते वाहन बेचने, एसएमएस भेज कर ठगी की घटनाएं हो रही हैं. पुलिस के आंकड़ों पर नजर डालें तो ऑनलाइन घटनाओं ने अलवर को पूरे देश में बदनाम है. बिहार पश्चिम बंगाल उत्तराखंड हिमाचल जम्मू दिल्ली हरियाणा उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के शहरों की पुलिस अलवर में दबिश देनी आ चुकी है. देशभर के विभिन्न शहरों में दर्ज होने वाले मामलों में आरोपी अलवर के मिलते हैं.

Online fraud cases increased in Alwar, region  Online fraud cases olx facebook,  Online fraud cases whatsapp,  अलवर सायबर क्राइम ऑनलाइन ठगी,  मेवात क्षेत्र ऑनलाइन ठगी अपराध,  मेवात क्षेत्र सायबर क्राइम
सायबर क्राइम का गढ़ अलवर

हाल ही में अलवर पुलिस द्वारा कई बड़ी ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का खुलासा किया. फिर भी ठगी पर लगाम नहीं लग रही है. अलवर पुलिस अब जनवरी माह में कैम्प लगाकर आम लोगों और स्पेशल टीम के पुलिस कर्मियों को ऑनलाइन ठगी की पेचीदगियां सिखाएगी. ताकि लोग ठगों के झांसे में आने से बचें और पुलिस ऑनलाइन ठगी के तरीकों की पहचान कर सके और उचित कार्रवाई कर सके.

पढ़ें- साइबर ठगों ने फास्ट टैग के नाम पर ठगी करने की रची साजिश..पुलिस ने ऐसे मंसूबों पर फेरा पानी

पुलिस को दी जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग

अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के अनुसार जनवरी माह में पुलिस में कार्यरत इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, एएसआई सहित जांच अधिकारियों की विशेष ट्रेनिंग पर वर्कशॉप कराई जाएगी. इसमें ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को रोकने के साथ ऑनलाइन ठगी की घटनाओं की जांच पड़ताल पर भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी.

Online fraud cases increased in Alwar, region  Online fraud cases olx facebook,  Online fraud cases whatsapp,  अलवर सायबर क्राइम ऑनलाइन ठगी,  मेवात क्षेत्र ऑनलाइन ठगी अपराध,  मेवात क्षेत्र सायबर क्राइम
अलवर पुलिस होगी अपग्रेड

अभी तक ऑनलाइन मामलों की जांच पड़ताल के लिए जिला स्तर पर कुछ कर्मचारियों और अधिकारियों को तैनात किया गया है. लेकिन आने वाले समय में ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को देखते हुए सभी थानों पर मामले दर्ज किए जाएंगे. साथ ही जांच पड़ताल की भी बेहतर व्यवस्था रहेगी.

लोग रखें सावधानी

समय के साथ जीवन शैली बदल रही है. लोग स्मार्टफोन खरीद रहे हैं. तकनीक का सहारा भी ले रहे हैं. लेकिन लोगों को आज भी मोबाइल के कई फंक्शन, ऑनलाइन लेन-देन के बारे में जानकारी नहीं है. लोगों को सावधानी रखनी चाहिए. जिससे ऑनलाइन होने वाली ठगी की घटनाओं में कमी हो सके.

क्या रखें सावधानी

साइबर क्राइम के विशेषज्ञों ने बताया कि मोबाइल का उपयोग करते समय खास सावधानी बरतने की आवश्यकता है. अपना ओटीपी और मोबाइल का पासवर्ड किसी से शेयर ना करें. अगर आप ऑनलाइन कंपनी से खरीददारी कर रहे हैं और इसके लिए ई-ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं तो अपने अकाउंट का विशेष पासवर्ड रखें, पासवर्ड चेंज करते रहें.

Online fraud cases increased in Alwar, region  Online fraud cases olx facebook,  Online fraud cases whatsapp,  अलवर सायबर क्राइम ऑनलाइन ठगी,  मेवात क्षेत्र ऑनलाइन ठगी अपराध,  मेवात क्षेत्र सायबर क्राइम
स्मार्टफोन रखते हैं तो इन बातों का ध्यान रखें

अपने ट्रांजेक्शन का विशेष पासवर्ड रखें. जिसके बारे में केवल यूजर को जानकारी हो. साथ ही ओटीपी आने पर ही ट्रांजैक्शन पूरा करें. अपने पासवर्ड के नंबर एटीएम कार्ड व अन्य कार्ड के बारे में किसी से जानकारी शेयर ना करें.

पढ़ें- विदेश से हुए फ्रॉड को सुलझाना नामुमकिन! पैसा इन्वेस्ट करने से पहले रखें ध्यान

ऑनलाइन ठगी की घटनाओं में पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच पाती है. क्योंकि बदमाश खुलेआम घटना करके आसानी से फरार हो जाते हैं. पुलिस के पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं. अलवर में सस्ते वाहन बेचने ऑनलाइन केवाईसी करने एसएमएस के माध्यम से लिक बेचकर रजिस्ट्रेशन कराने और लॉटरी के नाम पर लोगों को ठगा जाता है. अलवर में प्रतिदिन चार से पांच मामले आते हैं. लेकिन थाने में बहुत कम मामले पहुंचते हैं.

अलवर. जिले में 700 से अधिक ऑनलाइन ठगी की घटनाएं हो चुकी हैं. ज्यादातर मामले थानों तक नहीं पहुंचते. कुछ साल पहले तक अलवर में सोने की ईंट और जेवरात बेचने के नाम पर टटलूबाजी होती थी. समय के साथ ठगी के तरीकों में भी बदलाव हुआ है. अब मेवात क्षेत्र में रहने वाले लोग देशभर में ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

मेवात इलाके में लगातार बढ़ रहे हैं ऑनलाइन ठगी के अपराध...

मेवात क्षेत्र में ज्यादातर केवाईसी, इंडियामार्ट ओएलएक्स, फेसबुक पर सस्ते वाहन बेचने, एसएमएस भेज कर ठगी की घटनाएं हो रही हैं. पुलिस के आंकड़ों पर नजर डालें तो ऑनलाइन घटनाओं ने अलवर को पूरे देश में बदनाम है. बिहार पश्चिम बंगाल उत्तराखंड हिमाचल जम्मू दिल्ली हरियाणा उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के शहरों की पुलिस अलवर में दबिश देनी आ चुकी है. देशभर के विभिन्न शहरों में दर्ज होने वाले मामलों में आरोपी अलवर के मिलते हैं.

Online fraud cases increased in Alwar, region  Online fraud cases olx facebook,  Online fraud cases whatsapp,  अलवर सायबर क्राइम ऑनलाइन ठगी,  मेवात क्षेत्र ऑनलाइन ठगी अपराध,  मेवात क्षेत्र सायबर क्राइम
सायबर क्राइम का गढ़ अलवर

हाल ही में अलवर पुलिस द्वारा कई बड़ी ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का खुलासा किया. फिर भी ठगी पर लगाम नहीं लग रही है. अलवर पुलिस अब जनवरी माह में कैम्प लगाकर आम लोगों और स्पेशल टीम के पुलिस कर्मियों को ऑनलाइन ठगी की पेचीदगियां सिखाएगी. ताकि लोग ठगों के झांसे में आने से बचें और पुलिस ऑनलाइन ठगी के तरीकों की पहचान कर सके और उचित कार्रवाई कर सके.

पढ़ें- साइबर ठगों ने फास्ट टैग के नाम पर ठगी करने की रची साजिश..पुलिस ने ऐसे मंसूबों पर फेरा पानी

पुलिस को दी जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग

अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के अनुसार जनवरी माह में पुलिस में कार्यरत इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, एएसआई सहित जांच अधिकारियों की विशेष ट्रेनिंग पर वर्कशॉप कराई जाएगी. इसमें ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को रोकने के साथ ऑनलाइन ठगी की घटनाओं की जांच पड़ताल पर भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी.

Online fraud cases increased in Alwar, region  Online fraud cases olx facebook,  Online fraud cases whatsapp,  अलवर सायबर क्राइम ऑनलाइन ठगी,  मेवात क्षेत्र ऑनलाइन ठगी अपराध,  मेवात क्षेत्र सायबर क्राइम
अलवर पुलिस होगी अपग्रेड

अभी तक ऑनलाइन मामलों की जांच पड़ताल के लिए जिला स्तर पर कुछ कर्मचारियों और अधिकारियों को तैनात किया गया है. लेकिन आने वाले समय में ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को देखते हुए सभी थानों पर मामले दर्ज किए जाएंगे. साथ ही जांच पड़ताल की भी बेहतर व्यवस्था रहेगी.

लोग रखें सावधानी

समय के साथ जीवन शैली बदल रही है. लोग स्मार्टफोन खरीद रहे हैं. तकनीक का सहारा भी ले रहे हैं. लेकिन लोगों को आज भी मोबाइल के कई फंक्शन, ऑनलाइन लेन-देन के बारे में जानकारी नहीं है. लोगों को सावधानी रखनी चाहिए. जिससे ऑनलाइन होने वाली ठगी की घटनाओं में कमी हो सके.

क्या रखें सावधानी

साइबर क्राइम के विशेषज्ञों ने बताया कि मोबाइल का उपयोग करते समय खास सावधानी बरतने की आवश्यकता है. अपना ओटीपी और मोबाइल का पासवर्ड किसी से शेयर ना करें. अगर आप ऑनलाइन कंपनी से खरीददारी कर रहे हैं और इसके लिए ई-ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं तो अपने अकाउंट का विशेष पासवर्ड रखें, पासवर्ड चेंज करते रहें.

Online fraud cases increased in Alwar, region  Online fraud cases olx facebook,  Online fraud cases whatsapp,  अलवर सायबर क्राइम ऑनलाइन ठगी,  मेवात क्षेत्र ऑनलाइन ठगी अपराध,  मेवात क्षेत्र सायबर क्राइम
स्मार्टफोन रखते हैं तो इन बातों का ध्यान रखें

अपने ट्रांजेक्शन का विशेष पासवर्ड रखें. जिसके बारे में केवल यूजर को जानकारी हो. साथ ही ओटीपी आने पर ही ट्रांजैक्शन पूरा करें. अपने पासवर्ड के नंबर एटीएम कार्ड व अन्य कार्ड के बारे में किसी से जानकारी शेयर ना करें.

पढ़ें- विदेश से हुए फ्रॉड को सुलझाना नामुमकिन! पैसा इन्वेस्ट करने से पहले रखें ध्यान

ऑनलाइन ठगी की घटनाओं में पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच पाती है. क्योंकि बदमाश खुलेआम घटना करके आसानी से फरार हो जाते हैं. पुलिस के पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं. अलवर में सस्ते वाहन बेचने ऑनलाइन केवाईसी करने एसएमएस के माध्यम से लिक बेचकर रजिस्ट्रेशन कराने और लॉटरी के नाम पर लोगों को ठगा जाता है. अलवर में प्रतिदिन चार से पांच मामले आते हैं. लेकिन थाने में बहुत कम मामले पहुंचते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.