अलवर. शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयंती फैक्ट्री के समीप ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को परिवहन विभाग पुलिस ने सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
वहीं शव को अलवर के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जानकारी के अनुसार वीर सिंह, बाबूलाल और अशोक अपनी कार लेकर दिल्ली से अपने गांव महुआ मंडावर जिला दौसा जा रहे थे.
ऐसे में अचानक सोमवार सुबह अलवर मालाखेड़ा रोड पर जयंती फैक्ट्री के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. जिसमें वीर सिंह और बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ेंः युवक नाबालिग को भगा ले गया तो लड़की के परिजनों ने उसकी बहन को किया अगवा, 3 गिरफ्तार
जिन्हें परिवहन विभाग की पुलिस के द्वारा आमजन की मदद से अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां वीर सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और बाबूलाल का इलाज चल रहा है. वहीं गाड़ी में बैठे तीसरे युवक अशोक के थोड़ी बहुत चोट आई है.
परिवहन विभाग के एसआई समुंदर सिंह ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ मालाखेड़ा की तरफ जा रहे थे. तभी जयंती फैक्ट्री के पास रोड पर उन्हें भीड़ लगी हुई दिखाई दी. देखा तो वहां कार और ट्रक की टक्कर हुई थी और कोई भी गंभीर घायलों को अस्पताल नहीं ले जा रहा था.
पढ़ेंः चूरू : कुई खोदते समय हादसा, मिट्टी धंसने से दबे किसान ने दम तोड़ा
तभी तुरंत टोल टैक्स की गाड़ी बुलाकर उन्हें अलवर के सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने वीर सिंह को मृत घोषित कर दिया और बाबूलाल का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. जिनके पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.