अलवर. अलवर-भरतपुर सहित आसपास क्षेत्र में ठगी की घटनाओं को देखते हुए ओएलएक्स (olx) की तरफ से अलवर में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया है. जहां ओएलएक्स के अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को ठगी की घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी टिप्स दिए.
अलवर व भरतपुर के आसपास क्षेत्र में ओएलएक्स की मदद से ठगी की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. देशभर के लोगों को गाड़ी व अन्य सामान बेचने के बहाने से अलवर बुलाकर उनको बदमाश ठग रहे हैं. ऐसे में ओएलएक्स कंपनी की तरफ से अलवर के पुलिस अन्वेषण फोन में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया.
इसमें ओएलएक्स के डायरेक्टर लावण्या चंदन ने पुलिसकर्मियों को ओएलएक्स की मदद से होने वाली घटनाओं को रोकने के बारे में जरूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विज्ञापन देकर लोगों के साथ ठगी की वारदात करने वाले गिरोह को पकड़कर वारदातों का खुलासा किया जाए.
पढ़ें: नागौर में निकाय चुनाव हारी भाजपा, लेकिन RLP की कोई जिम्मेदारी नहीं, बेनीवाल का इशारा तो यही है!
ओएलएक्स विज्ञापन सहित अन्य किसी भी प्रकार की सूचना प्रकाशित करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के डाटा अपने पास रखती है. साथ ही ओएलएक्स के प्लेटफॉर्म पर खरीदे हुए बेचने वालों की प्रॉपर लोकेशन एंड आईडी फोन नंबर मोबाइल नंबर सहित सभी जानकारियां रहती है. ठगी की वारदात करने वाले को तुरंत पकड़ने के लिए पुलिस की भी मदद की जाती है.
इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने ओएलएक्स को अपने सुझाव दिए और इस मौके पर ऑनलाइन ठगी की घटनाओं का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया. इस तरह के अलवर के करीब 22 पुलिसकर्मियों को ओएलएक्स की तरफ से सम्मानित किया गया.