अलवर. जिले के मालाखेड़ा उपखण्ड में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बंदीपुरा और इंदरगढ़ की डामरीकरण की सड़क का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने बीच में सड़क बनने से शेष रहे टुकड़े को सीमेंट सड़क बनाने की मांग की.
बता दें कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता श्रीराम मीणा और कंट्रोल परियोजना के अधिशासी अभियंता के जैमन, सहायक अभियंता बीएल मीणा, डामरीकरण के कार्य का अवलोकन करने पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि डामरीकरण का कार्य तो ठीक हुआ है, लेकिन खाली स्थानों पर सीमेंट सेट का कार्य होना जरूरी है. सीमेंट के बिना सड़क में पानी भरेगा. जिससे आमजन को भारी परेशानी हो सकती है. आपको बता दें कि सोहनपुर से इंदरगढ़ की ओर 4 किलोमीटर सड़क, करीब 46 लाख रुपए की लागत से बनाई गई है. वहीं बंदीपुरा संपर्क सड़क करीब 12 लाख रुपये की लागत से बनाई गई है.
यह भी पढ़ें. भारत में कोरोना पॉजिटिव मामले 1.98 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 204 मौतें
बंदीपुरा निवासी अयूब खान, इंदरगढ़ निवासी गोपाल सिंह ,साहिल खान, आशीष सिंह ने बताया कि जहां बारिश के दिनों में पानी भरेगा, इसलिए सीमेंट सड़क का कार्य होना जरूरी है. वहीं अधिशासी अभियंता श्री राम मीणा ने बताया कि तकमीना के आधार पर डामरीकरण कार्य किया है. सीमेंट सड़क की स्वीकृति नहीं थी. उन्होंने ग्रामीणों से यह भी आग्रह किया है कि सड़क के पास अतिक्रमण नहीं करें.