ETV Bharat / city

अलवर में नाइट कर्फ्यू लागू, कलेक्टर ने शहर के बाजारों का किया दौरा - अलवर में नाइट कर्फ्यू आज से

जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए जिला कलेक्टर ने रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है, जो बुधवार की रात आज से शुरू हो गया है. सप्ताहिक बाजार मंगलवार को बंद करने का ऐलान किया है.

alwar coronavirus update , Night curfew in Alwar
अलवर में नाइट कर्फ्यू लागू
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 3:09 AM IST

अलवर. जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए जिला कलेक्टर ने रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है, जो बुधवार की रात आज से शुरू हो गया है. सप्ताहिक बाजार मंगलवार को बंद करने का ऐलान किया है. कोरोना गाइडलाइन और कर्फ्यू की पालना कराने के लिए बुधवार को जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर के बाजारों का दौरा किया. इस बीच बाजार में बिना मास्क वालों को कलेक्टर ने सख्ती से समझाया और मास्क लगाने की हिदायत दी.

अलवर में नाइट कर्फ्यू लागू

जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने मास्क नहीं लगाने वालों से कहा कि बार-बार कहने के बावजूद लोग मास्क नहीं लगा रहे हो. ऐसे में मजबूरन आपकी दुकान सीज हो जाएंगी. इसलिए कार्रवाई से बचें और बिना मास्क लगाए दुकान पर खड़े नहीं रहे. जिला कलेक्टर ने जाते-जाते कहा कि समझ जाना नहीं तो अगली बार दुकान को सीज की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने व्यापारियों से कहा कि बिना मास्क के बाजार में दुकान पर आए उस व्यक्ति को सामान नहीं दें.

पढ़ें: हारेगा कोरोना-जीतेंगे हम, जब सभी धर्म गुरु पेश करेंगे गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल

उन्होंने कहा कि आमजन के सहयोग से ही कोरोना को मात दी जा सकती है. इसलिए मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं. दौरे के दौरान जिला कलेक्टर बाजार में कुछ मेडिकल स्टोर पर भी पहुंचे और बिना मास्क लगाए काम कर रहे लोगों को फटकार लगाते हुए मास्क लगाने की हिदायत दी. इसी दौरान शहर के मुख्य बाजार में निरीक्षण के दौरान कटला से पैदल गुजरते कलेक्टर को बुधवार को अतिक्रमण दिखा तो पारा हाई हो गया. उन्होंने फौरन नगर परिषद के आयुक्त को फोन मिलाया और सड़क से ड्रम व अन्य सामान हटवाने के निर्देश दिए. उन्होंने साफ कहा कि सारा सामान जप्त कर लिया जाए, ताकि बाजार की यातायात व्यवस्था प्रभावित करने वालों को सबक मिले.

अलवर. जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए जिला कलेक्टर ने रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है, जो बुधवार की रात आज से शुरू हो गया है. सप्ताहिक बाजार मंगलवार को बंद करने का ऐलान किया है. कोरोना गाइडलाइन और कर्फ्यू की पालना कराने के लिए बुधवार को जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर के बाजारों का दौरा किया. इस बीच बाजार में बिना मास्क वालों को कलेक्टर ने सख्ती से समझाया और मास्क लगाने की हिदायत दी.

अलवर में नाइट कर्फ्यू लागू

जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने मास्क नहीं लगाने वालों से कहा कि बार-बार कहने के बावजूद लोग मास्क नहीं लगा रहे हो. ऐसे में मजबूरन आपकी दुकान सीज हो जाएंगी. इसलिए कार्रवाई से बचें और बिना मास्क लगाए दुकान पर खड़े नहीं रहे. जिला कलेक्टर ने जाते-जाते कहा कि समझ जाना नहीं तो अगली बार दुकान को सीज की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने व्यापारियों से कहा कि बिना मास्क के बाजार में दुकान पर आए उस व्यक्ति को सामान नहीं दें.

पढ़ें: हारेगा कोरोना-जीतेंगे हम, जब सभी धर्म गुरु पेश करेंगे गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल

उन्होंने कहा कि आमजन के सहयोग से ही कोरोना को मात दी जा सकती है. इसलिए मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं. दौरे के दौरान जिला कलेक्टर बाजार में कुछ मेडिकल स्टोर पर भी पहुंचे और बिना मास्क लगाए काम कर रहे लोगों को फटकार लगाते हुए मास्क लगाने की हिदायत दी. इसी दौरान शहर के मुख्य बाजार में निरीक्षण के दौरान कटला से पैदल गुजरते कलेक्टर को बुधवार को अतिक्रमण दिखा तो पारा हाई हो गया. उन्होंने फौरन नगर परिषद के आयुक्त को फोन मिलाया और सड़क से ड्रम व अन्य सामान हटवाने के निर्देश दिए. उन्होंने साफ कहा कि सारा सामान जप्त कर लिया जाए, ताकि बाजार की यातायात व्यवस्था प्रभावित करने वालों को सबक मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.