ETV Bharat / city

सांसद बाबा बालक नाथ ने कांग्रेस सरकार पर बोला हमला, कहा- प्रत्येक विधानसभा में बदमाशों को मिल रहा है संरक्षण

सांसद बाबा बालक नाथ ने शुक्रवार को कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में बदमाशों को संरक्षण मिल रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है.

Rajasthan Latest News,  MP Baba Balak Nath visit to Alwar
बालक नाथ ने कांग्रेस सरकार पर बोला हमला
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 4:49 PM IST

अलवर. जिले में बीते एक सप्ताह में हत्या, गैंगरेप, लूट और बाइक चोरी की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में विपक्ष गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साध रहा है. अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. प्रत्येक विधानसभा में बदमाशों को संरक्षण मिल रहा है. सरकार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है.

सांसद बालक नाथ पहुंचे भर्तृहरि धाम

बता दें, जिले के भर्तृहरि धाम स्थित 2 दिन पहले हुई महात्मा की हत्या की जानकारी लेने के लिए शुक्रवार को अलवर सांसद महंत बालक नाथ घटनास्थल पहुंचे. वहां पर पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत की और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. अलवर से भर्तहरी धाम जाते समय अलवर ग्रामीण नटनी का बारा स्थित ग्रामीणों ने सांसद बालक नाथ का स्वागत किया.

बालक नाथ ने कांग्रेस सरकार पर बोला हमला

बदमाशों को संरक्षण दे रही सरकार

इस दौरान सांसद बाबा बालक नाथ ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में सचिवालय खुला हुआ है, जो बदमाशों को संरक्षण दे रहा है. अलवर में हालात बेकाबू हो रहे हैं और जनता त्रस्त हो चुकी है. बालक नाथ ने कहा कि राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए, जिससे अपराध में कमी हो. सरकार को आम जनता को बेहतर कानून व्यवस्था देनी चाहिए और राजस्थान के विकास पर ध्यान देना चाहिए.

पढ़ें- अलवरः भर्तृहरि धाम में साधु और राजगढ़ में महिला की हत्या

बता दें, बीते कुछ दिनों में अलवर में अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. अलवर के भर्तहरि धाम में एक साधु की हत्या का मामला सामने आया. उसके बाद राजगढ़ में एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई. रेणी में घर के बाहर सो रहे एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गई. मालाखेड़ा की एक युवती से गैंगरेप और बानसूर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव जला हुआ मिला. इसके अलावा भी जिले में करीब 6 ऐसे मामले सामने आए, जिन्होंने अलवर को बदनाम किया. अपराध की मामलों को बढ़ता देख विपक्ष लगातार गहलोत सरकार पर निशाना साध रहा है.

क्या है पूरा मामला...

बता दें, अलवर के भर्तृहरि धाम के पास पहाड़ों पर त्रिवेणी धाम है. यहां एक स्थान पर बाबा मुकेश नाथ करीब 7 साल से यहां रह रहे थे. बुधवार सुबह मुकेश नाथ का शव उनकी कुटिया में पड़ा हुआ था. वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मालाखेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की. शव को अपने कब्जे में ले लिया है. शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अलवर. जिले में बीते एक सप्ताह में हत्या, गैंगरेप, लूट और बाइक चोरी की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में विपक्ष गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साध रहा है. अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. प्रत्येक विधानसभा में बदमाशों को संरक्षण मिल रहा है. सरकार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है.

सांसद बालक नाथ पहुंचे भर्तृहरि धाम

बता दें, जिले के भर्तृहरि धाम स्थित 2 दिन पहले हुई महात्मा की हत्या की जानकारी लेने के लिए शुक्रवार को अलवर सांसद महंत बालक नाथ घटनास्थल पहुंचे. वहां पर पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत की और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. अलवर से भर्तहरी धाम जाते समय अलवर ग्रामीण नटनी का बारा स्थित ग्रामीणों ने सांसद बालक नाथ का स्वागत किया.

बालक नाथ ने कांग्रेस सरकार पर बोला हमला

बदमाशों को संरक्षण दे रही सरकार

इस दौरान सांसद बाबा बालक नाथ ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में सचिवालय खुला हुआ है, जो बदमाशों को संरक्षण दे रहा है. अलवर में हालात बेकाबू हो रहे हैं और जनता त्रस्त हो चुकी है. बालक नाथ ने कहा कि राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए, जिससे अपराध में कमी हो. सरकार को आम जनता को बेहतर कानून व्यवस्था देनी चाहिए और राजस्थान के विकास पर ध्यान देना चाहिए.

पढ़ें- अलवरः भर्तृहरि धाम में साधु और राजगढ़ में महिला की हत्या

बता दें, बीते कुछ दिनों में अलवर में अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. अलवर के भर्तहरि धाम में एक साधु की हत्या का मामला सामने आया. उसके बाद राजगढ़ में एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई. रेणी में घर के बाहर सो रहे एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गई. मालाखेड़ा की एक युवती से गैंगरेप और बानसूर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव जला हुआ मिला. इसके अलावा भी जिले में करीब 6 ऐसे मामले सामने आए, जिन्होंने अलवर को बदनाम किया. अपराध की मामलों को बढ़ता देख विपक्ष लगातार गहलोत सरकार पर निशाना साध रहा है.

क्या है पूरा मामला...

बता दें, अलवर के भर्तृहरि धाम के पास पहाड़ों पर त्रिवेणी धाम है. यहां एक स्थान पर बाबा मुकेश नाथ करीब 7 साल से यहां रह रहे थे. बुधवार सुबह मुकेश नाथ का शव उनकी कुटिया में पड़ा हुआ था. वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मालाखेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की. शव को अपने कब्जे में ले लिया है. शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.