अलवर. जिले में पहली बार हो रही अग्निवीर भर्ती में युवा (Agniveer Army Recruitment) गड़बड़ी कर रहे हैं. भर्ती प्रक्रिया में फेल होने वाले युवा दस्तावेजों से छेड़छाड़ करके फिर से भर्ती में शामिल होने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले युवाओं को मिलने वाले एडमिट कार्ड पर प्रिंट बारकोड सेना के अधिकारियों के लिए मददगार बन रहा है. सेना के अधिकारियों ने भर्ती प्रक्रिया में फर्जी तरह से शामिल होने वाले 50 से ज्यादा युवाओं (youth caught in forgery in army recruitment) को अब तक पकड़ा है.
बहरोड़ के अनन्तपुरा सीआइएसएफ कैम्प (Anantpura CISF Camp of Behror) में अग्निवीर सेना भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इसमें जीडी, क्लर्क, ट्रेडमैन एवं टेक्निकल सहित अन्य पदों के लिए भर्ती की जा रही है. भर्ती में अलवर, भरतपुर एवं धौलपुर जिलों के युवा शामिल हो रहे हैं. 10 सितम्बर को शुरू हुई भर्ती में युवक नाम, ट्रेड, तारीख आदि बदल कर फर्जीवाड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे युवाओं को पकड़ कर भर्ती से बाहर किया गया है. सेना के अधिकारियों ने बताया कि अब तक 50 ऐसे युवा पकड़े जा चुके हैं, जो भर्ती प्रक्रिया से बाहर होने के बाद फिर से दौड़ में शामिल होने का प्रयास कर रहे थे.
पढ़ें. Agniveer Bharti Rally 2022: 10 सितंबर से शुरू होगी सेना भर्ती, 67 हजार युवा होंगे शामिल
सेना के अधिकारियों ने कहा कुछ युवक अपने एडमिट कार्ड पर ई मित्र से आधार पर नम्बर बदलने, भर्ती की तारीख बदलने व कुछ अभ्यर्थी में ट्रेड बदलवाने सहित कई गड़बड़ी कर रहे हैं. भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड के बार कोड की गहनता से जांच होने पर युवकों का फर्जीवाड़ा सामने आया है. बार कोड से मैचिंग नहीं होने पर एडमिट कार्ड में की गई गड़बड़ी का पता लगते ही युवक को भर्ती से निकाला जाता है. ईमित्र संचालकों की मदद से युवा यह गड़बड़ी कर रहे हैं.
अब तक भर्ती में पहुंचे 20 हजार से ज्यादाः अलवर, भरतपुर व धौलपुर जिलों की अग्निवीर भर्ती में 10 से 17 सितम्बर तक 20 हजार 428 अभ्यर्थी पहुंचे. इनमें 6341 रिजेक्ट हुए. वहीं दौड़ में 14087 शामिल हुए. इनमें 1081 ही पास हुए. इनमें भी मेडिकल में 226 ही सफल हो पाए. फिर से मेडिकल के लिए 414 को भेजा गया.