अलवर. जिले के के वैशाली नगर स्थित अपना घर आश्रम की महिला शाखा को शहर विधायक संजय शर्मा ने विकास योजना के तहत चिकित्सकीय सेवाओं के लिए एंबुलेंस भेंट की है. विधायक कोटे से दी गई एंबुलेंस का रविवार को राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय परिसर में लोकार्पण किया गया. एंबुलेंस के लोकार्पण के बाद सामान्य अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर सुनील चौहान ने गरीबों और असहाय महिलाओं की सेवा के लिए एंबुलेंस को अपना घर आश्रम की महिला शाखा को सौंप दिया.
पढ़ें: राम मंदिर के निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद राजस्थान में 15 जनवरी से शुरू करेगी निधि समर्पण अभियान
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का 25 दिसंबर को जन्मदिन था और उसको सुशासन के रूप में मनाया जा रहा है. उसी के तहत इस एंबुलेंस को भी अपना घर आश्रम के लिए भेंट किया गया है. शहर विधायक संजय शर्मा ने बताया कि अपना घर आश्रम की महिला शाखा के कार्यक्रम के दौरान पदाधिकारियों ने उनको यहां पर एंबुलेंस की आवश्यकता के बारे में बताया. उन्हें बताया गया कि गरीबों और असहाय महिलाओं को हॉस्पिटल लाने ले जाने के में दिक्कत होती है. ऐसे में एक एंबुलेंस अपना घर आश्रम को देने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा ये एंबुलेंस उनके विधायक कोटे से करीब 7 लाख 18 हजार रुपये की लागत से दी गई है.
पढ़ें: स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल, आईएएस के बाद अब जज ने भी लगवाई वैक्सीन
विधायक संजय शर्मा ने कहा कि ये एंबुलेंस अपना घर आश्रम के काम आएगी. साथ ही हॉस्पिटल प्रशासन को भी आवश्यकता पड़ी तो उनको भी ये एंबुलेंस मिलेगी, जिससे रोगियों को लाने ले जाने में मदद होगी. वहीं, बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय नरूका ने बताया कि अपना घर आश्रम को विधायक कोटे से गरीबों और असहाय महिलाओं की सेवा के लिए एंबुलेंस प्रदान की गई है. एंबुलेंस महिलाओं को हॉस्पिटल लाने ले जाने के लिए और मानव सेवा के लिए कारगर साबित होगी.