अलवर. जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. शहर में बदमाश लूट की घटना को लगातार अंजाम दे रहे हैं. शनिवार को शहर में बदमाशों ने तीन जगहों पर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया. बता दें कि पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तालाश कर रही है, हालांकि पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.
जानकारी के अनुसार अलवर शहर की स्कीम नंबर 3 कॉलोनी की रहने वाली महिला सुबह के समय स्कीम नंबर 10 स्थित जैन भवन में पूजा करने जा रही थी, उसी समय रास्ते में एक बाइक पर आए दो युवकों ने महिला से कहा कि सुबह के समय एक महिला को लूट लिया है. उन्होंने महिला से कहा कि आप भी अपने जेवरात उतार कर रख लो. महिला ने जैसे ही अपने जेवरात उतारे बदमाशों ने उसे चाकू दिखाया व सारे जेवरात लूटकर फरार हो गए.
पढ़ें - सीएम गहलोत ने दुकानदारों को दी राहत, दुकानों और वाणिज्यिक संस्थानों का अब होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन
बता दें कि इसी तरह शहर के तिलक मार्केट में सुबह के समय बदमाशों ने एक महिला के हाथों से सोने के कंगन लेकर फरार हो गए. इसी तरह से बदमाशों ने एक और महिला को भी अपने ठगी का शिकार बना लिया. सभी घटनाएं एक ही तरह से अंजाम दी गई है.
पढ़ें - जदयू सांसद बैधनाथ प्रसाद पहुंचे जयपुर, तीज पर नजदीक से जाना राजस्थानी कल्चर
शहर में बदमाश खुलेआम लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं, उसके बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. बता दें कि जिले में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. कई बार लूट व ठगी की घटनाएं होने के बाद भी पुलिस के सवालों व जांच पड़ताल से बचने के लिए लोग पुलिस के पास नहीं पहुंचते हैं. अगर यही हालात रहे तो आने वाले समय में परेशानी बढ़ सकती है.