अलवर. शहर के महिला थाना पुलिस ने एक नाबालिग से 2 वर्ष तक शारीरिक शोषण (दुष्कर्म) करने के आरोप में एक युवक को शनिवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना था कि आरोपी महिला थाने में मामला दर्ज होने के बाद से ही घर से फरार चल रहा था. पुलिस की ओर से कई बार घर पर दबिश दी गई लेकिन घर से फरार होने के कारण आरोपी पकड़ में नहीं आया. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
अलवर शहर के महिला थाना अधिकारी चौथमल ने बताया कि 16 फरवरी को नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. चोर डूंगरी के पास तहसीलदार कॉलोनी निवासी मौसम खान ने नाबालिग से 2 वर्ष तक शारीरिक शोषण किया था. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की, लेकिन आरोपी मौसम खान घर से रिपोर्ट दर्ज होने के बाद फरार हो गया.
जिसके बाद से ही पुलिस की ओर से उसकी लगातार तलाश की जा रही थी. मुखबिर की सूचना के आधार पर रामगढ़ के ऊंटवाल निवासी हाल ही तहसीलदार कॉलोनी निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें- EXCLUSIVE: बीते 27 महीने से गहलोत अपनी सरकार बचाने में जुटे, विकास के काम ठप पड़े : अर्जुन लाल मीणा
गौरतलब है कि हिंदू संगठनों द्वारा 1 दिन पूर्व ही आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की गई थी. इस संदर्भ में रैली निकालकर विरोध प्रकट किया गया था और पुलिस को चेतावनी दी गई थी यदि आरोपी जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा.