ETV Bharat / city

श्रम मंत्री टीकाराम जूली की ईटीवी भारत से खास बातचीत, कहा- सरकार प्रत्येक व्यक्ति के हित में कर रही काम - Alwar news

राजस्थान सरकार के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकार प्रत्येक व्यक्ति के हित में काम कर रही है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग अभी घर में ही रहे.

श्रम मंत्री टीकाराम जूली, Corona virus,  Alwar news
श्रम मंत्री टीकाराम जूली
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 10:48 AM IST

Updated : Apr 26, 2020, 11:01 AM IST

अलवर. प्रदेश में लॉकडाउन का दूसरा दौर चल रहा है. सरकार की तरफ से औद्योगिक क्षेत्र को खोलने के साथ बाजार खोलने की भी तैयारी की जा रही है. ऐसे में प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने रविवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हालात सुधारने के लिए सरकार पूरे प्रयास कर रही है. जूली का कहना है कि अभी लोगों को घर में ही रहना चाहिए.

श्रम मंत्री टीकाराम जूली के खास बातचीत-1

राजस्थान सरकार के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, कि लॉकडाउन से सरकार ने कोरोना वायरस काफी हद तक कंट्रोल किया है. उन्होंने कहा कि अगर लॉकडाउन नहीं होता तो हालात ज्यादा खराब हो सकते थे. सरकार की तरफ से आर्थिक मंदी से निपटने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.

श्रम मंत्री टीकाराम जूली के खास बातचीत-2

पढ़ें- दाने-दाने को तरस रहे मजदूरों ने ईटीवी भारत से साझा किया दर्द...कहा हमें कैसे भी घर भिजवा दो...वरना भूखे मर जाएंगे

बाजारों की भी खोलने का प्रयास जारी

मंत्री जूली ने कहा कि मंडियों को खोल दिया गया है और बाजार को भी खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं. उनका कहना है कि केंद्र सरकार से लगातार मिल रही गाइडलाइन के हिसाब से काम चल रहा है. लेकिन अभी हालात ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि आम लोगों को अभी घर में रहने की आवश्यकता है. देश में प्रतिदिन हजारों नए मरीज मिल रहे हैं, तो वहीं राजस्थान में भी हालात ठीक नहीं है.

श्रमिकों के लिए सरकार लगातार काम कर रही है...

श्रम मंत्री ने कहा कि श्रमिकों के लिए लगातार सरकार काम कर रही है. उनके खाते में पैसे जमा कराए गए हैं. इसके अलावा जरूरतमंद तक राशन किट पहुंचाने का काम भी चल रहा है. मंत्री ने कहा कि अलवर हॉटस्पॉट से घिरा हुआ है. एक तरफ दिल्ली दूसरी तरफ जयपुर तो वहीं भरतपुर औक झुंझुनू में भी लगातार पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसे में आगामी लॉकडालन खुलने के बाद अलवर को कोरोना वायरस से बचाना भी प्रशासन के लिए चुनौती है. हालांकि, प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास को योजनाबद्ध तरह से काम किया जा रहा है.

श्रमिकों को नौकरी से नहीं निकालने के आदेश

टीकाराम जूली ने कहा कि सभी कंपनी मालिकों को श्रमिकों को नौकरी से नहीं निकालने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही उनको समय पर वेतन देने के लिए कहा गया है. इसके अलावा मकान मालिकों से भी एक महीने का किराया नहीं लेने के लिए कहा गया है, जिससे श्रमिकों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.

पढ़ें- अजमेर की बड़ी सब्जी मंडी पर ETV Bharat की विशेष पड़ताल, अव्यवस्थाओं से परेशान किसान, रिटेलर-व्यापारियों की चांदी

सरकार की तरफ से हरसंभव प्रयास किए जा रहे...

मंत्री ने बताया कि सरकार की तरफ से जो श्रमिक रास्ते में फंसे हुए हैं, उनके लिए शेल्टर होम बनाए गए हैं. वहां पर उनके रहने व खाने की व्यवस्था के साथ ही उनकी काउंसलिंग भी की जा रही है. सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पेंशनरों को पेंशन दी गई है और श्रमिकों के खाते में भी पैसे डलवाए गए हैं. उन्होंने बताया कि पालनहार योजना का सभी बकाया पैसा दिया गया है.

श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि अन्य सरकारी योजनाओं के तहत जिन लोगों को पैसे में मदद मिलती है, उनको दी जा रही है. इसके अलावा जिन लोगों को राशन नहीं मिला है, उनको लगातार सरकार की तरफ से राशन किट उपलब्ध कराई जा रही है. जूली ने बताय कि मुख्यमंत्री की तरफ से अलवर में जांच लैब खोलने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि अलवर में आगामी संभावनाओं को देखते हुए सरकार ने सबसे पहले अलवर में लैब शुरू करने के लिए कहा है.

अलवर. प्रदेश में लॉकडाउन का दूसरा दौर चल रहा है. सरकार की तरफ से औद्योगिक क्षेत्र को खोलने के साथ बाजार खोलने की भी तैयारी की जा रही है. ऐसे में प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने रविवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हालात सुधारने के लिए सरकार पूरे प्रयास कर रही है. जूली का कहना है कि अभी लोगों को घर में ही रहना चाहिए.

श्रम मंत्री टीकाराम जूली के खास बातचीत-1

राजस्थान सरकार के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, कि लॉकडाउन से सरकार ने कोरोना वायरस काफी हद तक कंट्रोल किया है. उन्होंने कहा कि अगर लॉकडाउन नहीं होता तो हालात ज्यादा खराब हो सकते थे. सरकार की तरफ से आर्थिक मंदी से निपटने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.

श्रम मंत्री टीकाराम जूली के खास बातचीत-2

पढ़ें- दाने-दाने को तरस रहे मजदूरों ने ईटीवी भारत से साझा किया दर्द...कहा हमें कैसे भी घर भिजवा दो...वरना भूखे मर जाएंगे

बाजारों की भी खोलने का प्रयास जारी

मंत्री जूली ने कहा कि मंडियों को खोल दिया गया है और बाजार को भी खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं. उनका कहना है कि केंद्र सरकार से लगातार मिल रही गाइडलाइन के हिसाब से काम चल रहा है. लेकिन अभी हालात ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि आम लोगों को अभी घर में रहने की आवश्यकता है. देश में प्रतिदिन हजारों नए मरीज मिल रहे हैं, तो वहीं राजस्थान में भी हालात ठीक नहीं है.

श्रमिकों के लिए सरकार लगातार काम कर रही है...

श्रम मंत्री ने कहा कि श्रमिकों के लिए लगातार सरकार काम कर रही है. उनके खाते में पैसे जमा कराए गए हैं. इसके अलावा जरूरतमंद तक राशन किट पहुंचाने का काम भी चल रहा है. मंत्री ने कहा कि अलवर हॉटस्पॉट से घिरा हुआ है. एक तरफ दिल्ली दूसरी तरफ जयपुर तो वहीं भरतपुर औक झुंझुनू में भी लगातार पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसे में आगामी लॉकडालन खुलने के बाद अलवर को कोरोना वायरस से बचाना भी प्रशासन के लिए चुनौती है. हालांकि, प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास को योजनाबद्ध तरह से काम किया जा रहा है.

श्रमिकों को नौकरी से नहीं निकालने के आदेश

टीकाराम जूली ने कहा कि सभी कंपनी मालिकों को श्रमिकों को नौकरी से नहीं निकालने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही उनको समय पर वेतन देने के लिए कहा गया है. इसके अलावा मकान मालिकों से भी एक महीने का किराया नहीं लेने के लिए कहा गया है, जिससे श्रमिकों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.

पढ़ें- अजमेर की बड़ी सब्जी मंडी पर ETV Bharat की विशेष पड़ताल, अव्यवस्थाओं से परेशान किसान, रिटेलर-व्यापारियों की चांदी

सरकार की तरफ से हरसंभव प्रयास किए जा रहे...

मंत्री ने बताया कि सरकार की तरफ से जो श्रमिक रास्ते में फंसे हुए हैं, उनके लिए शेल्टर होम बनाए गए हैं. वहां पर उनके रहने व खाने की व्यवस्था के साथ ही उनकी काउंसलिंग भी की जा रही है. सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पेंशनरों को पेंशन दी गई है और श्रमिकों के खाते में भी पैसे डलवाए गए हैं. उन्होंने बताया कि पालनहार योजना का सभी बकाया पैसा दिया गया है.

श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि अन्य सरकारी योजनाओं के तहत जिन लोगों को पैसे में मदद मिलती है, उनको दी जा रही है. इसके अलावा जिन लोगों को राशन नहीं मिला है, उनको लगातार सरकार की तरफ से राशन किट उपलब्ध कराई जा रही है. जूली ने बताय कि मुख्यमंत्री की तरफ से अलवर में जांच लैब खोलने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि अलवर में आगामी संभावनाओं को देखते हुए सरकार ने सबसे पहले अलवर में लैब शुरू करने के लिए कहा है.

Last Updated : Apr 26, 2020, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.