अलवर. हिंदू धर्म में होली का खास महत्व है. 2 दिन तक होली का पर्व मनाया जाता है. एक दिन होलिका का दहन होता है तो दूसरे दिन सभी रंग और गुलाल से होली खेलते हैं. सोमवार को देशभर में दुलहन्दी मनाई गई. सुबह से ही लोग होली के गानों पर डांस करते हुए नजर आए. कॉलोनी और मोहल्लों में लोगों ने जमकर होली खेली तो सोसाइटी में समितियों की तरफ से होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
होली के मौके पर लोगों में एक अलग ही जोश देखने को मिला. बच्चे पिचकारी गुलाल रंग गुब्बारों से होली खेलते नजर आए तो वहीं युवा भी होली खेलने में पीछे नहीं थे. सभी ने जमकर होली का आनंद लिया. महिलाएं पारंपरिक गीतों पर डांस करती हुई दिखाई दीं, तो पुरुषों ने भी एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी. दिनभर यह सिलसिला चला. बाजार में कुछ जगह पर डीजे लगाए गए. जहां युवा डांस करते हुए नजर आए. शाम के समय शहर के सभी चौराहों बाजार में खाद्य पदार्थों की दुकान पर लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी. सभी ने त्योहार का आनंद लिया. घरों में दाल, बाटी, चूरमा, दही बड़े, गुजिया, मठरी सहित अन्य पारंपरिक व्यंजन बनाए गए, तो बाजार में खाद्य पदार्थों की दुकानों पर लोगों ने फास्ट फूड का आनंद लिया.
यह भी पढ़ें: जोधपुर में होली पर पारंपरिक डांडिया गैर नृत्य का आयोजन
दूसरी तरफ राजनेता हो या अधिकारी, मंत्री हो या विधायक सभी ने होली मनाई. जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने जिले वासियों को होली की बधाई देते हुए कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण के चलते सावधानी बरतने के लिए कहा. साथ ही पुलिस अधीक्षक ने सभी को होली की बधाई देते हुए घरों में रहकर होली मनाने की सलाह दी. साथ ही नेताओं की तरफ से भी प्रदेशवासियों को होली की बधाई देते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी गई. अलवर में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया. सभी ने होली का आनंद लिया.