अलवर. जिला प्रभारी मंत्री ममता भूपेश अलवर दौरे पर पहुंची. जहां उन्होंने प्रदेश भर से सामने आ रही रेप की घटनाओं पर बोलते हुए कहा कि अलवर के थानागाजी में भी गंभीर मामला सामने आया था. उसके बाद तुरंत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित सभी आला नेता अलवर पहुंचे थे.
उन्होंने टोंक की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि घटना के तुरंत बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उनको वहां भेजा था. इस पर उन्होंने पीड़िता के घर पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी लेते हुए पीड़िता को हर संभव मदद उपलब्ध कराई और आगे भी मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इस मुसीबत की घड़ी में सरकार हमेशा पीड़िता के साथ है. सरकार इन घटनाओं पर चिंतित है.
पढ़ेंः दिल्ली में होने वाली कांग्रेस रैली की अलवर में तैयारियां शुरू
उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों से कहा कि हमें सामाजिक रूप से एक ऐसा भयमुक्त वातावरण बनाना पड़ेगा, जो हमारी बेटियों को हम दे सकें. उन्होंने आगे कहा कि बेटियां हम सबकी होती हैं. देश का आने वाला भविष्य हैं. इसलिए हम सभी को साथ मिलकर यह तय करना होगा कि आगे हम किस तरह का भविष्य चाहते हैं. उसी के आधार पर हमें अपनी रूपरेखा तय करनी होगी.