अलवर. देश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. लेकिन अलवर और आस-पास क्षेत्र में मेव समाज (Meo Samaj) के लोग अभी भी वैक्सीन लगवाने से बच रहे हैं. मेव समाज में वैक्सीन को लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं. जिसके चलते वो वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं.
ऐसे में अलवर प्रशासन (Alwar Administration) ने मेव समाज के लोगों को बुलाकर वैक्सीन के प्रति उन्हें जागरूक किया. शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दिन सभी मस्जिदों में मौलाना वैक्सीन के फायदे बताएंगे. मेव समाज वैक्सीन के लिए शिविर लगाएगा.
अलवर जिले के रामगढ़, किशनगढ़बास, तिजारा, बानसूर, बहरोड़ और अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में मेव समाज के लोग रहते हैं. अलवर हरियाणा से लगता हुआ सीमावर्ती जिला है. हरियाणा के मेवात जिले से अलवर जिले की सीमा लगती है. देशभर में कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया चल रही है. सरकार टीकाकरण पर खास ध्यान दे रही है. अलवर में भी बड़ी संख्या में सभी आयु वर्ग के लोग आगे आकर कोरोना की वैक्सीन लगवा रहे हैं, लेकिन मेव समाज के लोग वैक्सीन लगवाने से अभी बच रहे हैं.
यह भी पढ़ें- कृषि कानूनों पर मोदी के मंत्री बड़ा बयान, कहा- किसान की 1 इंच भी जमीन चली गई तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा
दअरसल, मेव समाज में कोरोना की वैक्सीन (corona vaccine) या अन्य सरकार की ओर से लगाई जाने वाली वैक्सीन को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई है. ऐसे में अलवर वैक्सीनेशन में खासा पिछड़ रहा है. अलवर प्रशासन की तरफ से गुरुवार को मेव बोर्डिंग में मेव समाज के लोगों की एक बैठक बुलाई गई. इसमें मेव समाज के मौलाना और अन्य प्रबुद्ध लोगों ने हिस्सा लिया.
इस दौरान मेव समाज के नेता लोगों को गांव-गांव जाकर जागरूक करेंगे. शुक्रवार को मस्जिदों में होने वाली जुम्मे की नमाज के दिन मौलाना कोरोना वैक्सीन के फायदे समाज के लोगों तक पहुंचाएंगे. इसके लिए मेव समाज की तरफ से वैक्सीन शिविर लगाए जाएंगे.
मेव समाज के नेता शेर मोहम्मद ने कहा कि समाज में कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई है. इन सब भ्रांतियों को समाज के लोग मिलकर दूर करेंगे. इसके लिए गांव गांव जाकर पंचायत की जाएगी. लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा. कोरोना वैक्सीन लोगों के फायदे के लिए है. इससे किसी भी तरह का नुकसान नहीं है.
मेव समाज के नेता शेर मोहम्मद ने कहा कि शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के समय सभी मौलाना की तरफ से लोगों को जागरूक किया जाएगा. बड़ी संख्या में लोग जुम्मे की नमाज के दिन नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में पहुंचते हैं. इसके अलावा मेव समाज की तरफ से वैक्सीन के शिविर भी लगाए जाएंगे. गांव-गांव में मेव समाज की तरफ से पूरी प्रक्रिया चलेगी. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लोगों को शामिल किया जाएगा. सभी को एक साथ एक मंच पर बुलाकर मेव समाज की तरफ से पूरी प्रक्रिया की जाएगी.