अलवर. शहर के एनईबी थाना पुलिस द्वारा 2 दिन पूर्व गुरु नानक कॉलोनी में सोनू चौहान और उसके साथियों के द्वारा फायरिंग कर दहशत फैलाने और अवैध शराब बेचने का मामला सामने आया था, जिसमें आरोपियों ने विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इसके विरोध में बुधवार को कॉलोनी वासियों ने विरोध प्रदर्शन कर एनईबी पुलिस के खिलाफ जिला कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देकर आरोपियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की.
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि एनईबी पुलिस बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए पुलिस आरोपियों को बचाने में जुटी हुई है. क्योंकि दीपावली की रात को जब बदमाश सोनू चौहान व उसके साथियों ने उनकी गुरु नानक कॉलोनी में आकर पटाखे चलाने की बात को लेकर अंधाधुंध 4 से 5 हवाई फायर किए तो कॉलोनी वासियों ने उनको पकड़ कर उसका देसी कट्टा छीन लिया और उसके बाद कारतूस के खोल और देसी कट्टा एनईबी पुलिस के सुपुर्द कर दिए गए थे.
पढ़ें: आपणी सरकार: बीकानेर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस-भाजपा में एक के मुकाबले दस आवेदन
उसके बाद भी पुलिस ने अभी तक उस आरोपी और उसके साथ आए साथियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर पाई है और ना ही किसी भी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई की गई है. इसलिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि जल्द से जल्द उस बदमाश और उसके साथ आए साथियों को पकड़ा जाए और नियम अनुसार उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए.