अलवर. जिले में कैटफिशिंग, अश्लील वीडियो चैट, ओएलएक्स ठगी, सोशल मीडिया के माध्यम से सस्ते वाहन बेचने के नाम पर ठगी के आए दिन मामले सामने आते हैं. अलवर के ठग गिरोह पूरे देश के लोगों को निशाना बना रहे हैं. विदेशों में भी रहने वाले लोगों को ये लोग अपना निशाना बनाते हैं.
अलवर पुलिस ने अब तक 75 साइबर ठगी करने वाली गैंग के सैकड़ों बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसी के तहत गोविंदगढ़ थाना पुलिस व शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भसावत गांव से ऑनलाइन ठगी करने वाली एक गैंग के 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक करोड़ से अधिक की ठगी का हिसाब मिला है. पुलिस ने कहा कि इन लोगों देश के हजारों लोगों को अपना निशाना बनाया है. शुरुआत में इनके खिलाफ देश के विभिन्न शहरों में 200 एफआईआर दर्ज हुई हैं. इनके खिलाफ हजारों एफआईआर दर्ज हैं और एफआईआर का रिकॉर्ड तलाशा जा रहा है.
अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि इनके पास 26 मोबाइल फोन और 100 से अधिक सिम मिली हैं, जिनको काम में लिया गया है. शुरुआती जांच पड़ताल में इन लोगों की ओर से 200 लोगों को ठगने का मामला सामने आया है. इनके पास मिले मोबाइलों में जो हिसाब मिला है, उसके मुताबिक ये लोग कई करोड़ रुपए ठग चुके हैं. एक करोड़ रुपए का हिसाब मिल चुका है. इन लोगों को न्यायालय में पेश किया गया, जिसके बाद इन्हें पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने बताया कि देश विदेश में बैठे लोगों को ये लोग फर्जी साइट बनाकर हनीट्रैप में फंसाते थे. फिर अश्लील वीडियो चैट करके उन को ब्लैकमेल करते थे. इसके अलावा ये गैंग ओएलएक्स ठगी, सोने की नकली ईंट बेचने, केवाईसी के नाम पर ठगी, सोशल मीडिया पर सस्ते सामान-वाहन बेचने सहित कई अन्य तरह की ठगी करते थे. पुलिस पूछताछ में इन लोगों से कई बड़े खुलासे हुए हैं. पुलिस पूछताछ चल रही है, जिसमें कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.