अलवर. काली मोरी ओवर ब्रिज के पास विशाल फूड प्रोडक्ट कंपनी में बुधवार सुबह अचानक आग (fire in food product company) लग गई. जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान 10 दमकल की गाड़ियों ने लगातार मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. घटना में हुए नुकसान का आकलन अभी किया जा रहा है.
दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया काबू : मत्स्य औद्योगिक क्षेत्र काली मोरी पुलिया के पास विशाल फूड प्रोडक्ट नाम की कंपनी (Massive fire in food product company in alwar) में नमकीन सहित अन्य खाद्य सामग्री बनाने का काम होता है. बुधवार सुबह करीब 7 बजे अचानक कंपनी से आग की लपटें निकलने लगी. वहां मौजूद स्टाफ में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. आसपास के फायर केंद्रों से करीब 8 से 10 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और 3 घंटे की मशक्कत के बाद करीब 10 बजे के आसपास आग पर काबू पाया गया है.
यह भी पढ़ें - उदयपुर में हादसा: सीमेंट गोदाम में लगी आग, चार दमकल गाड़ियां पहुंचीं
फूड प्रोडक्ट होने के कारण आग बुझाने में लगा समय : हालांकि अभी भी बीच-बीच में आग सुलग रही है और लपटें निकल रही है. वहां मौजूद फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फूड प्रोडक्ट होने के कारण आग बुझने में समय लग रहा है. साथ ही फैक्ट्री में कम रोशनदान और अन्य हवादार जगह नहीं होने के कारण (fire due to low ventilation) भी आग बुझाने में दिक्कत हो रही है. मामले की जानकारी मिलते ही नगर परिषद कमिश्नर कमलेश मीणा और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.
यह भी पढ़ें - Fire in Bolero: चलती बोलेरो बनी आग का गोला...देखें वीडियो
शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग : नगर परिषद कमिश्नर कमलेश मीणा ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली थी. घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है. आग लगने का कारण शुरुआत में शॉर्ट सर्किट (fire caused by short circuit in alwar) मिला है. हालांकि फायर विभाग के अधिकारी मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. वहीं घटना में हुए नुकसान का जायजा भी लिया जा रहा है. आग लगने की सूचना से आसपास क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.
यह भी पढ़ें - कार बाजार में लगी भीषण आग, 3 गाड़ियां जलकर स्वाहा, देखें VIDEO