राजगढ़ (अलवर). जिले के राजगढ़ थाने में दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर विवाहिता की हत्या करने का मामला दर्ज हुआ है. विवाहिता के पिता ने 25 सितंबर को मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामले में ससुराल पक्ष के आरोपियों के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि बिघोता गांव निवासी जगदीश ने राजगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें उसकी दो पुत्री मीरा और पिंकी का विवाह ईशवाना गांव के जलधारी के पुत्र कालू और अमित के साथ मई 2017 में हुआ था. शादी के बाद उसकी पुत्री मीरा अपने ससुराल ईशवाना चली गई और पिंकी का गौण नहीं किया गया था. शादी के बाद ससुराल के लोग कम दहेज लाने की शिकायत करने लगे. साथ ही उसे शारीरिक और मानसिक यातना देने लगे. इस पर लड़की के पिता ने कई बार उसने ससुराल पक्ष से समझाइश का प्रयास किया. इसके बाद भी वो आए दिन मीरा के साथ मारपीट करते रहे. साथ ही ससुराल पक्ष वाले दहेज में दो लाख रुपये और कार की मांग करने रहे थे.
पढ़ें : 7 वर्षीय मासूम की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या के दोषी को पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा
वहीं लकड़ी के पिता को 24 सितंबर की रात को करीब 3 बजे सूचना मिली कि उसकी पुत्री मीरा को ससुराल वालों ने दहेज की मांग के चलते मार कर कुएं में डाल दिया है. इस पर वह 25 सितंबर को सुबह 5 बजे राजगढ़ पुलिस के साथ ईशवाना गांव पहुंचा. लेकिन, तब तक ससुराल वालों ने रात को ही मीरा का दाह संस्कार कर दिया था. पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.