अलवर. जिले के तिजारा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत करवट गांव में एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मृतका का सामान्य चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
मृतका के भाई खिजुरिवास निवासी विजयपाल प्रजापत ने बताया कि उसकी बहन गीता की शादी नवंबर 2017 में करवट गांव निवासी संदीप प्रजापत के साथ हुई थी. शादी में 10 लाख रुपए खर्च करने के बावजूद भी ससुराल पक्ष के सास, ससुर, चाचा ससुर और पति संदीप दहेज के चलते आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे. शुक्रवार को भी उसकी बहन का फोन आया कि उसके ससुराल वाले मारपीट कर रहे हैं. इसके बाद पति संदीप का फोन आया कि तुम्हारी बहन गीता ने जहर खा लिया है. जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद उसकी बहन की मौत हो गई. हमें शक है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे जहर देकर मार दिया है.
ये पढ़ेंः अलवर: संदिग्ध परिस्थिति में व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस
वहीं डीएसपी ताराचंद ने बताया कि विजय पाल प्रजापत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें बताया कि उसकी बहन गीता देवी की शादी 2017 में संदीप प्रजापत निवासी करवट थाना तिजारा के साथ हुई थी. उसके बाद ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर मारपीट करते थे और प्रताड़ित करते थे. इससे तंग आकर गीता ने जहरीला पदार्थ खा लिया. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. उसके बाद शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.