अलवर. जिले के रैणी थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने भूलवश विषाक्त पदार्थ खा लिया. जिससे वह अचेत अवस्था में गिर गई. परिजनों को सूचना मिलते ही अचेत अवस्था में उसे सीएचसी महुआ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. जहां शनिवार देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
जिसके बाद हॉस्पिटल चौकी पुलिस कर्मियों ने विवाहिता के शव को मोर्चरी में रखवाया. जहां रविवार को परिजनों के आने के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ेंः सीरू देवीः राष्ट्रपति साहब बस...अब और नहीं सह सकती, मुझे इच्छा मृत्यु की इजाजत दे दीजिए
अलवर जिले के रेणी थानाधिकारी हनुमान सहाय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सामने आया है कि विवाहिता प्रियंका ने गृह क्लेश के चलते भूलवश विषाक्त पदार्थ खा लिया. जिससे उसकी तबीयत खराब होने पर उसे दौसा जिले की सीएचसी महुआ में भर्ती कराया गया. जहां से उसे गंभीर स्थिति में डॉक्टरों के द्वारा अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. यहां उसकी शनिवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि मृतका प्रियंका की शादी अभी 3 वर्ष पूर्व 2017 में हुई थी. इसलिए विवाहिता का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया और मामले की जांच की जा रही है.