ETV Bharat / city

अलवरः सिलीसेढ़ झील में मिला विवाहिता का शव, मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप - अलवर झील में मिला विवाहिता का शव

अलवर में विवाहिता का शव सिलीसेढ़ झील में तैरता हुआ मिला. जहां पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला और सामान्य चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया है. जहां शनिवार को मेडिकल बोर्ड से मृतका का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

अलवर झील में मिला विवाहिता का शव, Married woman body found in Alwar lake
अलवर सिलीसेढ़ झील में मिला महिला का शव
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 6:01 PM IST

अलवर. शहर की सिलीसेढ़ झील में शुक्रवार को एक विवाहिता का शव पानी में तैरता हुआ मिला. लोगों ने शव की जानकारी पुलिस को दी. सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला और सामान्य चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया है. जहां शनिवार को मेडिकल बोर्ड से मृतका का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

अलवर सिलीसेढ़ झील में मिला महिला का शव

मृतक की बहन रणजीत कौर ने बताया कि उसकी बहन मनमीत कौर की शादी वर्ष 2019 जनवरी माह में तीतर का बोलनी निवासी दिलबाग सिंह से हुई थी. शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग उसे परेशान करने लगे. जिसके बाद मार्च वो अपने पीहर काला कुआं हाउसिंग बोर्ड में पिता तीरथ सिंह के पास आकर रहने लगी और डिप्रेशन में रहती थी. अलवर में मृतका का तलाक का केस न्यायालय में चल रहा था.

परिजनों ने कहा कि 18 फरवरी को परिवार के सभी लोग शादी में जोधपुर गए थे. 23 फरवरी को सुबह 7 बजे अपने घर पहुंचे. उससे कुछ समय पहले ही मनमीत स्कूटी लेकर घर से लापता हो गई. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके की ओर से अरावली विहार थाने में दर्ज करा दी गई थी. शुक्रवार को अरावली विहार थाना पुलिस ने फोन पर सूचना दी कि मनमीत का लाश सिलीसेढ़ झील में मिला है.

पढ़ें- जिस दिन गुरुद्वारे और चर्च को चंदा दूंगा, उस दिन राम मंदिर को दूंगा- रॉबर्ट वाड्रा

इसके बाद मृतका के परिजन सिलीसेढ़ पहुंचे. परिजनों ने शव की पहचान की, उसके बाद आसपास लोगों से पूछताछ की. वहां मौजूद लोगों ने कहा कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या कर शव को झील में फेंक दिया गया है. उधर सदर थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक भीम सिंह ने बताया कि मनमीत सिंह का शव सिलीसेढ़ झील में तैरता मिला है. मृतका के परिजनों ने अरावली विहार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा रखी थी. पुलिस ने कहा कि मृतका का भाई विदेश में रहता है, इसलिए वो अभी अलवर नहीं पहुंचा है. शनिवार को उसके आने पर उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

अलवर. शहर की सिलीसेढ़ झील में शुक्रवार को एक विवाहिता का शव पानी में तैरता हुआ मिला. लोगों ने शव की जानकारी पुलिस को दी. सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला और सामान्य चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया है. जहां शनिवार को मेडिकल बोर्ड से मृतका का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

अलवर सिलीसेढ़ झील में मिला महिला का शव

मृतक की बहन रणजीत कौर ने बताया कि उसकी बहन मनमीत कौर की शादी वर्ष 2019 जनवरी माह में तीतर का बोलनी निवासी दिलबाग सिंह से हुई थी. शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग उसे परेशान करने लगे. जिसके बाद मार्च वो अपने पीहर काला कुआं हाउसिंग बोर्ड में पिता तीरथ सिंह के पास आकर रहने लगी और डिप्रेशन में रहती थी. अलवर में मृतका का तलाक का केस न्यायालय में चल रहा था.

परिजनों ने कहा कि 18 फरवरी को परिवार के सभी लोग शादी में जोधपुर गए थे. 23 फरवरी को सुबह 7 बजे अपने घर पहुंचे. उससे कुछ समय पहले ही मनमीत स्कूटी लेकर घर से लापता हो गई. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके की ओर से अरावली विहार थाने में दर्ज करा दी गई थी. शुक्रवार को अरावली विहार थाना पुलिस ने फोन पर सूचना दी कि मनमीत का लाश सिलीसेढ़ झील में मिला है.

पढ़ें- जिस दिन गुरुद्वारे और चर्च को चंदा दूंगा, उस दिन राम मंदिर को दूंगा- रॉबर्ट वाड्रा

इसके बाद मृतका के परिजन सिलीसेढ़ पहुंचे. परिजनों ने शव की पहचान की, उसके बाद आसपास लोगों से पूछताछ की. वहां मौजूद लोगों ने कहा कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या कर शव को झील में फेंक दिया गया है. उधर सदर थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक भीम सिंह ने बताया कि मनमीत सिंह का शव सिलीसेढ़ झील में तैरता मिला है. मृतका के परिजनों ने अरावली विहार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा रखी थी. पुलिस ने कहा कि मृतका का भाई विदेश में रहता है, इसलिए वो अभी अलवर नहीं पहुंचा है. शनिवार को उसके आने पर उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.