ETV Bharat / city

अलवर में विवाह संघर्ष महासंघ का गठन, शहीदी स्मारक पर होगा सांकेतिक धरना - राजस्थान टेंट डीलर्स

अलवर में 15 संगठनों ने मिलकर विवाह संघर्ष महासंघ का गठन किया है. जिसके तहत गुरूवार को शहीदी स्मारक पर सांकेतिक धरना देने का फैसला लिया गया है. ये धरना राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में 50 व्यक्तियों को छूट देने के विरोध में किया जाएगा.

राजस्थान न्यूज, alwar news
अलवर में किया गया विवाह संघर्ष महासंघ का गठन
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 4:24 AM IST

अलवर. सिंहद्वार टेंट किराया व्यवसाय समिति के बैनर तले 15 संगठनों ने विवाह संघर्ष महासंघ का गठन कर गुरुवार को शहीदी स्मारक पर सांकेतिक धरना देने का फैसला लिया है. ये धरना गुरुवार को सुबह 10 बजे शहीदी स्मारक के सामने सांकेतिक धरने के रूप में दिया जाएगा और उसके बाद 2 बजे कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम हमारी मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा.

बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राजस्थान टेंट डीलर्स किराया व्यवसाय समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार की ओऱ से विवाह समारोह में 100 व्यक्तियों की अनुमति देने के बावजूद राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में पहले की ही तरह 50 व्यक्तियों को छूट देने के विरोध में महासंघ का गठन किया गया है.

सरकार और प्रशासन ने अनलॉक लागू होने के बाद सभी व्यवसाय खोल दिए हैं. लेकिन विवाह समारोह और मैरिज होमो पर बंदिश लगा रखी है. जिससे लोग इस तरह के समारोह के लिए मैरिज होम में नहीं जा रहे हैं ना ही टेंट लगवा रहे हैं. जितने भी टेंट वाले हैं. वो सब मैरिज होमो को साल भर के लिए किराए पर लिए हुए हैं.

पढ़ें- ऑनलाइन ठगी की घटनाओं से बचाने के लिए अलवर पुलिस करेगी लोगों को जागरूक

यही हालात हलवाई, डीजे वाले और कैटरिंग वालों, लाइट वालों, बैंड वालों, घोड़ी वालों के हो रहे हैं, क्योंकि इनका काम भी शादी समारोह से जुड़ा हुआ है. इन सभी व्यवसायियों ने अब मिलकर इस के खिलाफ आवाज उठाने के लिए टेंट किराया समिति के बैनर तले विवाह महासंघ का गठन किया और ये सभी व्यवसायी गुरुवार को शहीद स्मारक पर धरना देंगे. इसके बाद 4 तारीख को भगत सिंह सर्किल से ऑफ सर्कस तक मसाला जुलूस भी निकाला जाएगा.

अलवर. सिंहद्वार टेंट किराया व्यवसाय समिति के बैनर तले 15 संगठनों ने विवाह संघर्ष महासंघ का गठन कर गुरुवार को शहीदी स्मारक पर सांकेतिक धरना देने का फैसला लिया है. ये धरना गुरुवार को सुबह 10 बजे शहीदी स्मारक के सामने सांकेतिक धरने के रूप में दिया जाएगा और उसके बाद 2 बजे कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम हमारी मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा.

बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राजस्थान टेंट डीलर्स किराया व्यवसाय समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार की ओऱ से विवाह समारोह में 100 व्यक्तियों की अनुमति देने के बावजूद राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में पहले की ही तरह 50 व्यक्तियों को छूट देने के विरोध में महासंघ का गठन किया गया है.

सरकार और प्रशासन ने अनलॉक लागू होने के बाद सभी व्यवसाय खोल दिए हैं. लेकिन विवाह समारोह और मैरिज होमो पर बंदिश लगा रखी है. जिससे लोग इस तरह के समारोह के लिए मैरिज होम में नहीं जा रहे हैं ना ही टेंट लगवा रहे हैं. जितने भी टेंट वाले हैं. वो सब मैरिज होमो को साल भर के लिए किराए पर लिए हुए हैं.

पढ़ें- ऑनलाइन ठगी की घटनाओं से बचाने के लिए अलवर पुलिस करेगी लोगों को जागरूक

यही हालात हलवाई, डीजे वाले और कैटरिंग वालों, लाइट वालों, बैंड वालों, घोड़ी वालों के हो रहे हैं, क्योंकि इनका काम भी शादी समारोह से जुड़ा हुआ है. इन सभी व्यवसायियों ने अब मिलकर इस के खिलाफ आवाज उठाने के लिए टेंट किराया समिति के बैनर तले विवाह महासंघ का गठन किया और ये सभी व्यवसायी गुरुवार को शहीद स्मारक पर धरना देंगे. इसके बाद 4 तारीख को भगत सिंह सर्किल से ऑफ सर्कस तक मसाला जुलूस भी निकाला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.