अलवर. में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना जिला प्रशासन करवाने में लगा हुआ है. जिला प्रशासन ने आज सभी आवश्यक और जरूरी चीजों को छोड़ते हुए सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करवाए हुए हैं. अब हर मंगलवार को सभी बाजार बंद रखे जाएंगे और बाजार बंद का समय रात्रि 7 बजे का कर दिया है. उसके बाद रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया हुआ है.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय कमल राम मीणा ने बताया कि आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया है. शराब की दुकानें आबकारी विभाग की जारी समय के अनुसार खुली रहेंगी. इसके साथ सभी दुकान, शोरूम, लाइब्रेरी, कोचिंग सेंटर, स्कूल, अनाज मंडी, फल एवं सब्जी मंडी बंद रहेंगी और इसके अलावा उद्योग में फैक्ट्रियां, दवा दुकान, आपातकालीन और आवश्यक सेवाएं संबंधित सरकारी कार्यालय, विवाह संबंधित समारोह, चिकित्सा सेवाएं से जुड़े कार्यस्थल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, श्रमिकों के लिए आने जाने वाले वाहन, सरकारी दफ्तर, यात्री और मालवाहक वाहन पर बंद का आदेश लागू नहीं होगा.
यह भी पढ़ें- अंतरराज्यीय बॉर्डर सील करने पर विचार, मंदिरों में पुजारी कर सकेंगे पूजा, शादी की बारात निकलने पर रहेगी रोक
इसके अलावा दूध डेयरी, आटा चक्की सुबह 5 बजे से 10 बजे तक और शाम 4 बजे से 8 बजे तक खुली रहेंगी और होटल और ढाबों पर रात 8 बजे बाद खाना नहीं खिलाया जाएगा. सिर्फ टेकअवे और होम डिलीवरी की सुविधा रहेगी. अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की पालना करें, जिससे इस महामारी को हराने में सबका सहयोग मिल सके.