ETV Bharat / city

सरिस्का में फिल्मी सितारों का जमावड़ा, सलमान की बहन अर्पिता और रितेश की पत्नी डिसूजा ने जमकर उठाया लुत्फ - Bollywood hero

सरिस्का में लगातार फिल्मी सितारों की भीड़-उमड़ रही है. वहीं, अब सरिस्का में सलमान खान की बहन अर्पिता, उनकी मां और उनका ससुराल पक्ष सरिस्का पहुंचा. उनके साथ ऐक्टर रितेश देशमुख सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे. उन्होंने सरिस्का वन क्षेत्र में बने एक होटल में बच्चे का जन्मदिन मनाया. उसके बाद सरिस्का में बाघ की साइटिंग की, जिसको देखकर सभी लोग खुश नजर आए.

Alwar latest Hindi news  Latest hindi news of rajasthan  सरिस्का में लगी सितारों की भीड़  सरिस्का में पहुंची अर्पिता खान  Arpita Khan arrives in Sariska  सरिस्का वन क्षेत्र  Sariska Forest Area  Salman Khan sister Arpita  Sariska in Alwar  Sariska sister reaches Salman Khan to roam  Bollywood hero
सरिस्का पहुंची सलमान खान की बहन
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 10:35 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 1:03 AM IST

अलवर. सचिन तेंदुलकर की पत्नी और बेटी के सरिस्का आने के बाद लगातार यहां फिल्मी सितारों और सेलिब्रिटी के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. बड़ी संख्या में फिल्मी सितारे सरिस्का में बाघ को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. सभी को बाघ के दीदार भी हो रहे हैं. बाघ को देखकर सभी लोग खासे रोमांचित होते हैं. होली के मौके पर सलमान खान की बहन अर्पिता, उनकी मां और उनका ससुराल पक्ष सरिस्का पहुंचा. उनके साथ ऐक्टर रितेश देशमुख सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.

सरिस्का पहुंची सलमान खान की बहन

सरिस्का एक बार फिर से पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. बीते दिनों सचिन तेंदुलकर की पत्नी और बेटी अपनी महिला मित्रों के साथ सरिस्का घूमने के लिए आए थे. उसके बाद से लगातार सरिस्का में फिल्मी सितारों के सेलिब्रिटिओं का आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. होली के मौके पर अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेलेनिया डिसूजा परिवार सहित पहुंचे. इनके अलावा फिल्म स्टार सलमान खान की बहन अर्पिता और उनके पति आयुष शर्मा व सलमान की मां हेलन खान सरिस्का पहुंचीं. इन लोगों के साथ परिवार के अन्य लोग भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की पत्नी और पुत्री पहुंची अलवर सरिस्का, बाघ और बाघिन देखकर हुए रोमांचित

सरिस्का के अधिकारियों ने कहा, सरिस्का के टहला क्षेत्र स्थित होटल अमनबाग पैलेस में सभी सितारे बीते कुछ दिनों से रुके हुए थे. उन्होंने परिवार के एक बच्चे का जन्मदिन अमन बाग पैलेस में मनाया. उसके बाद मंगलवार को सरिस्का में बाघ की साइटिंग की. अमनबाग प्रशासन की तरफ से 8 जिप्सियां बुक की गई थी. सरिस्का में शाम को दो टाइगर की साइटिंग हुई. इसमें एक गालका चौकी में ST9 और कालाकुंड ST21 नजर आई, जिसको देखकर सभी लोग खासे रोमांचित नजर आए.

Alwar latest Hindi news  Latest hindi news of rajasthan  सरिस्का में लगी सितारों की भीड़  सरिस्का में पहुंची अर्पिता खान  Arpita Khan arrives in Sariska  सरिस्का वन क्षेत्र  Sariska Forest Area  Salman Khan sister Arpita  Sariska in Alwar  Sariska sister reaches Salman Khan to roam  Bollywood hero
बॉलीवुड सितारे

सरिस्का में घूमने के बाद सभी लोग वापस होटल अमनबाग में चले गए. होटल प्रशासन व फिल्मी सितारों की तरफ से घूमने की जानकारी सरिस्का प्रशासन को नहीं दी गई. इसलिए सरिस्का के कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं रहे. साथ ही सभी लोगों ने मीडिया से भी दूरी बनाए रखी. मीडिया ने बातचीत करने का प्रयास किया. लेकिन उन्होंने मना कर दिया.

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की पत्नी और बेटी ने झालाना लेपर्ड सफारी का उठाया लुत्फ

दूसरी तरफ लगातार सरिस्का एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. सरिस्का में घूमने के बाद सभी फिल्मी सितारों ने अपनी फेसबुक व ट्विटर आईडी पर इसका की फोटो साझा की है. जिससे लगातार सरिस्का एक बार फिर से पूरे देश में चर्चा में आया है. तो साथ ही फिल्मी जगत व सेलिब्रिटी लगातार सरिस्का आने लगे हैं. सरिस्का के अधिकारियों की मानें तो आगामी कुछ दिनों में इसका एक बार फिर से पुराने रंग में नजर आने लगेगा.

अलवर. सचिन तेंदुलकर की पत्नी और बेटी के सरिस्का आने के बाद लगातार यहां फिल्मी सितारों और सेलिब्रिटी के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. बड़ी संख्या में फिल्मी सितारे सरिस्का में बाघ को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. सभी को बाघ के दीदार भी हो रहे हैं. बाघ को देखकर सभी लोग खासे रोमांचित होते हैं. होली के मौके पर सलमान खान की बहन अर्पिता, उनकी मां और उनका ससुराल पक्ष सरिस्का पहुंचा. उनके साथ ऐक्टर रितेश देशमुख सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.

सरिस्का पहुंची सलमान खान की बहन

सरिस्का एक बार फिर से पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. बीते दिनों सचिन तेंदुलकर की पत्नी और बेटी अपनी महिला मित्रों के साथ सरिस्का घूमने के लिए आए थे. उसके बाद से लगातार सरिस्का में फिल्मी सितारों के सेलिब्रिटिओं का आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. होली के मौके पर अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेलेनिया डिसूजा परिवार सहित पहुंचे. इनके अलावा फिल्म स्टार सलमान खान की बहन अर्पिता और उनके पति आयुष शर्मा व सलमान की मां हेलन खान सरिस्का पहुंचीं. इन लोगों के साथ परिवार के अन्य लोग भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की पत्नी और पुत्री पहुंची अलवर सरिस्का, बाघ और बाघिन देखकर हुए रोमांचित

सरिस्का के अधिकारियों ने कहा, सरिस्का के टहला क्षेत्र स्थित होटल अमनबाग पैलेस में सभी सितारे बीते कुछ दिनों से रुके हुए थे. उन्होंने परिवार के एक बच्चे का जन्मदिन अमन बाग पैलेस में मनाया. उसके बाद मंगलवार को सरिस्का में बाघ की साइटिंग की. अमनबाग प्रशासन की तरफ से 8 जिप्सियां बुक की गई थी. सरिस्का में शाम को दो टाइगर की साइटिंग हुई. इसमें एक गालका चौकी में ST9 और कालाकुंड ST21 नजर आई, जिसको देखकर सभी लोग खासे रोमांचित नजर आए.

Alwar latest Hindi news  Latest hindi news of rajasthan  सरिस्का में लगी सितारों की भीड़  सरिस्का में पहुंची अर्पिता खान  Arpita Khan arrives in Sariska  सरिस्का वन क्षेत्र  Sariska Forest Area  Salman Khan sister Arpita  Sariska in Alwar  Sariska sister reaches Salman Khan to roam  Bollywood hero
बॉलीवुड सितारे

सरिस्का में घूमने के बाद सभी लोग वापस होटल अमनबाग में चले गए. होटल प्रशासन व फिल्मी सितारों की तरफ से घूमने की जानकारी सरिस्का प्रशासन को नहीं दी गई. इसलिए सरिस्का के कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं रहे. साथ ही सभी लोगों ने मीडिया से भी दूरी बनाए रखी. मीडिया ने बातचीत करने का प्रयास किया. लेकिन उन्होंने मना कर दिया.

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की पत्नी और बेटी ने झालाना लेपर्ड सफारी का उठाया लुत्फ

दूसरी तरफ लगातार सरिस्का एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. सरिस्का में घूमने के बाद सभी फिल्मी सितारों ने अपनी फेसबुक व ट्विटर आईडी पर इसका की फोटो साझा की है. जिससे लगातार सरिस्का एक बार फिर से पूरे देश में चर्चा में आया है. तो साथ ही फिल्मी जगत व सेलिब्रिटी लगातार सरिस्का आने लगे हैं. सरिस्का के अधिकारियों की मानें तो आगामी कुछ दिनों में इसका एक बार फिर से पुराने रंग में नजर आने लगेगा.

Last Updated : Mar 31, 2021, 1:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.