अलवर. भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज पुण्यतिथि है. इस अवसर पर संघ और भाजपा से जुड़े लोग उन्हें याद कर रहे हैं. इसी क्रम में अलवर में भाजपा किसान मोर्चा ने भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान पर जिला अध्यक्ष संजय नरूका और शहर विधायक संजय शर्मा के नेतृत्व में नंगली सर्किल स्थित नेहरू गार्डन में पौधरोपण किया.
वहीं, इस मौके पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉक्टर केके शर्मा, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष जीतेंद्र सिंह राठौड़ और युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पंडित जले सिंह सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भी पौधे लगाए और भाजपा कार्यालय पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
शहर विधायक संजय शर्मा ने बताया कि, आज भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूरे भारत में अनेक कार्यक्रम किए जा रहे हैं. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की थी और 'देश में दो प्रधान दो विधान नहीं' हो सकते की अलख जगाई थी. जिसके फलस्वरूप कश्मीर दौरे पर उनकी हत्या कर दी गई. लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 और 35 ए को हटाकर उनके सपनों को पूरा किया है. उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर सभी भाजपा कार्यकर्ता उनके पद चिन्हों पर चलते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं. इसी उपलक्ष में भाजपा कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया.