अलवर. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मेवात में हालात खराब है. यहां युवती, महिलाएं और बच्चों के साथ गलत घटनाएं होती हैं. लोगों को डरा धमका कर उनकी जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है. यह क्षेत्र अपराध का गढ़ बन चुका है.
दिलावर ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में मेवात विकास बोर्ड का गठन हुआ. जबकि यह पूरी तरह से गलत है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सरकार ने भी कोई कदम नहीं उठाया तो इसमें पूर्व की BJP सरकार की गलती है. खुद की सरकार की गलती मानते हुए उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं है. जो गलती एक बार हुई वो आगे भी जारी रहेगी. सरकार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें: कृषि कानून को लेकर बेनीवाल के बयान पर BJP विधायक के व्यंग्यात्मक कटाक्ष
मॉब लिंचिंग और अवैध खनन सहित आए दिन होने वाली घटनाओं के लिए मेवात पूरे देश में बदनाम होता है. लगातार बीजेपी राजस्थान सरकार को घेरने में लगी हुई है. हाल ही में मेवात क्षेत्र के गांव में बच्चे ने एक हथियार से फायरिंग की, इसमें व्यक्ति की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मेवात क्षेत्र में हथियारों का जखीरा है.
यह भी पढ़ें: दलितों पर ऐसे ही होता रहा अत्याचार तो विधायक नहीं रहना ही अच्छा: वेद प्रकाश सोलंकी
सरकार को इस हथियार के जखीरे को अपने कब्जे में लेकर अवैध हथियार रखने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. क्योंकि आए दिन अवैध हथियारों के चलते घटनाएं होती हैं. इतना ही नहीं क्षेत्र बदनाम है, जबकि सरकार जनप्रतिनिधियों के दबाव में आकर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. इस क्षेत्र में लंबे समय से वोट की राजनीति हो रही है.