ETV Bharat / city

अलवर: निकाय चुनाव के लिए वार्डों के आरक्षण की लॉटरी निकाली - अलवर नगर परिषद

अलवर में नवंबर में होने वाले निकाय चुनावों को लेकर बुधवार को अलवर नगर परिषद, भिवाड़ी नगर परिषद और थानागाजी नगर परिषद के वार्ड की आरक्षण की लॉटरी निकाली गई.

Reservation of Wards, अलवर न्यूज़
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 10:27 PM IST

अलवर. नवंबर में होने वाले निकाय चुनावों को लेकर नगर परिषद के वार्डों के आरक्षण की लॉटरी निकाली गई. जिला कलेक्टर ने अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी नगर परिषद के वार्डों के आरक्षण की लॉटरी निकाली. इस बार बढ़े हुए वार्डों के आधार पर पालिका में चुनाव होंगे. लॉटरी के बाद कई मौजूदा पार्षदों को दूसरे वर्गों में जाना पड़ सकता है.

पढ़ें- राजस्थान में हाथी की फिर वही उलटी चाल...

अलवर नगर परिषद के 65 वार्डों की लॉटरी निकाली गई. जिसमें12 वार्ड सामान्य महिलाओं के लिए, 25 वार्ड सामान्य पुरुषों के लिए आरक्षित किए गए. वहीं 5 वार्ड ओबीसी महिला और 9 वार्ड ओबीसी पुरुषों के लिए आरक्षित किए गए. साथ ही 4 वार्ड अनुसूचित जाति महिला और 7 वार्ड अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित किए गए. वहीं अनुसूचित जनजाति की महिला के लिए 1 वार्ड और अनुसूचित जनजाति के पुरुष के लिए 2 वार्ड आरक्षित किए गए हैं.

अलवर में नगर परिषद के वार्डों के आरक्षण की लॉटरी निकाली गई

सामान्य महिला के लिए वार्ड

वार्ड नं 20, वार्ड नं 23, वार्ड नं 28, वार्ड नं 32, वार्ड नं 40, वार्ड नं 43, वार्ड नं 45, वार्ड नं 47, वार्ड नं 50, वार्ड नं 52, वार्ड नं 58 और वार्ड नं 64

सामान्य पुरुष के लिए वार्ड

वार्ड नं 1, वार्ड नं 3, वार्ड नं 6, वार्ड नं 8, वार्ड नं 9, वार्ड नं 12, वार्ड नं 14, वार्ड नं 17, वार्ड नं 18, वार्ड नं 19, वार्ड नं 21, वार्ड नं 29, वार्ड नं 31, वार्ड नं 35, वार्ड नं 36, वार्ड नं 38, वार्ड नं 39, वार्ड नं 51, वार्ड नं 53, वार्ड नं 54, वार्ड नं 59, वार्ड नं 60, वार्ड नं 61, वार्ड नं 63, वार्ड नं 65

ओबीसी महिला वार्ड

वार्ड नं 7, वार्ड नं 24, वार्ड नं 49, वार्ड नं 57, वार्ड नं 62

ओबीसी पुरुष वार्ड

वार्ड नं 2, वार्ड नं 13, वार्ड नं 16, वार्ड नं 25, वार्ड नं 33, वार्ड नं 44, वार्ड नं 48, वार्ड नं 55, वार्ड नं 56

एससी महिला वार्ड

वार्ड नं 4, वार्ड नं 5, वार्ड नं 22, वार्ड नं 41

एससी पुरुष वार्ड

वार्ड नं 10, वार्ड नं 11, वार्ड नं 15, वार्ड नं 26, वार्ड नं 27, वार्ड नं 42, वार्ड नं 46

एसटी महिला वार्ड

वार्ड नं 37

एसटी पुरुष वार्ड

वार्ड नं 30, वार्ड नं 34

जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि आरक्षण के आधार पर लॉटरी निकाली गई है. जिनमें महिलाओं सहित सभी आरक्षित वर्गों के पालिका लॉटरी निकाली गई है. लॉटरी के समय सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे. इसी के साथ शहरी सरकार का सियासी समीकरण भी आज से शुरू हो गया है. लॉटरी निकलने के बाद वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने समीकरण बैठाना शुरू कर दिया है.

अलवर. नवंबर में होने वाले निकाय चुनावों को लेकर नगर परिषद के वार्डों के आरक्षण की लॉटरी निकाली गई. जिला कलेक्टर ने अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी नगर परिषद के वार्डों के आरक्षण की लॉटरी निकाली. इस बार बढ़े हुए वार्डों के आधार पर पालिका में चुनाव होंगे. लॉटरी के बाद कई मौजूदा पार्षदों को दूसरे वर्गों में जाना पड़ सकता है.

पढ़ें- राजस्थान में हाथी की फिर वही उलटी चाल...

अलवर नगर परिषद के 65 वार्डों की लॉटरी निकाली गई. जिसमें12 वार्ड सामान्य महिलाओं के लिए, 25 वार्ड सामान्य पुरुषों के लिए आरक्षित किए गए. वहीं 5 वार्ड ओबीसी महिला और 9 वार्ड ओबीसी पुरुषों के लिए आरक्षित किए गए. साथ ही 4 वार्ड अनुसूचित जाति महिला और 7 वार्ड अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित किए गए. वहीं अनुसूचित जनजाति की महिला के लिए 1 वार्ड और अनुसूचित जनजाति के पुरुष के लिए 2 वार्ड आरक्षित किए गए हैं.

अलवर में नगर परिषद के वार्डों के आरक्षण की लॉटरी निकाली गई

सामान्य महिला के लिए वार्ड

वार्ड नं 20, वार्ड नं 23, वार्ड नं 28, वार्ड नं 32, वार्ड नं 40, वार्ड नं 43, वार्ड नं 45, वार्ड नं 47, वार्ड नं 50, वार्ड नं 52, वार्ड नं 58 और वार्ड नं 64

सामान्य पुरुष के लिए वार्ड

वार्ड नं 1, वार्ड नं 3, वार्ड नं 6, वार्ड नं 8, वार्ड नं 9, वार्ड नं 12, वार्ड नं 14, वार्ड नं 17, वार्ड नं 18, वार्ड नं 19, वार्ड नं 21, वार्ड नं 29, वार्ड नं 31, वार्ड नं 35, वार्ड नं 36, वार्ड नं 38, वार्ड नं 39, वार्ड नं 51, वार्ड नं 53, वार्ड नं 54, वार्ड नं 59, वार्ड नं 60, वार्ड नं 61, वार्ड नं 63, वार्ड नं 65

ओबीसी महिला वार्ड

वार्ड नं 7, वार्ड नं 24, वार्ड नं 49, वार्ड नं 57, वार्ड नं 62

ओबीसी पुरुष वार्ड

वार्ड नं 2, वार्ड नं 13, वार्ड नं 16, वार्ड नं 25, वार्ड नं 33, वार्ड नं 44, वार्ड नं 48, वार्ड नं 55, वार्ड नं 56

एससी महिला वार्ड

वार्ड नं 4, वार्ड नं 5, वार्ड नं 22, वार्ड नं 41

एससी पुरुष वार्ड

वार्ड नं 10, वार्ड नं 11, वार्ड नं 15, वार्ड नं 26, वार्ड नं 27, वार्ड नं 42, वार्ड नं 46

एसटी महिला वार्ड

वार्ड नं 37

एसटी पुरुष वार्ड

वार्ड नं 30, वार्ड नं 34

जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि आरक्षण के आधार पर लॉटरी निकाली गई है. जिनमें महिलाओं सहित सभी आरक्षित वर्गों के पालिका लॉटरी निकाली गई है. लॉटरी के समय सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे. इसी के साथ शहरी सरकार का सियासी समीकरण भी आज से शुरू हो गया है. लॉटरी निकलने के बाद वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने समीकरण बैठाना शुरू कर दिया है.

Intro:अलवर में नवंबर में होने वाले निकाय चुनावों को लेकर आज अलवर नगर परिषद, भिवाड़ी नगर परिषद व थानागाजी नगर परिषद के वार्ड की आरक्षण के आधार पर लॉटरी निकाली गई। लॉटरीओं का सुबह 11:00 बजे से कलेक्टर सभागार में निकालना शुरू किया गया।


Body:आगामी चुनाव में विभिन्न वर्गों के वार्ड आरक्षित हुए हैं। लॉटरी के बाद कई मौजूदा पार्षदों को दूसरे वर्गों में जाना पड़ सकता है। इस बार बढ़े हुए वार्डो के आधार पर पालिका में चुनाव होंगे। ऐसे में आरक्षित वार्डो की संख्या में इजाफा हुआ है।

अलवर जिले की अगर गणित की बात करें तो आज निकाली गई लॉटरी में अलवर शहर में पहले 50 वार्ड थे। अब बढ़कर 65 वार्ड हो गए हैं। जो सबसे पहले अलवर नगर परिषद के 65 वार्डो की लॉटरी निकाली गई। फिर उसके बाद भिवाड़ी नगर परिषद के 60 वार्डो की लॉटरी निकाली गई। वही थानागाजी नगरपालिका में 35 पदों की लॉटरी निकाली गई है।

अलवर नगर परिषद चुनाव के लिए लॉटरी

सामान्य महिला के लिए वार्ड= 20,23,28,32,40,43,45,47,50,52,58,64

सामान्य पुरुष के लिए वार्ड=1,3,6,8,9,12,14,17,18,19,21,29,31,35,36,38,39,51,53,54,59,60,61,63,65

ओबीसी महिला वार्ड= 7,24,49,57,62

ओबीसी पुरुष वार्ड= 2,13,16,25,33,44,48,55,56

एससी महिला वार्ड = 4,5,22,41

एससी पुरुष वार्ड= 10,11,15,26,27,42,46

एसटी महिला वार्ड= 37

एसटी पुरुष वार्ड=30,34



Conclusion:जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि आज आरक्षण के आधार पर लॉटरी निकाली गई है। जिनमें महिलाओं सहित सभी आरक्षित वर्गों के पालिका लॉटरी निकाली गई है। लॉटरी के समय सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इसी के साथ शहरी सरकार की सियासी समीकरण भी आज से शुरू हो गई है। लॉटरी निकलने के बाद वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने समीकरण बैठाना शुरू कर दिया है।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.