बहरोड़ (अलवर). विक्रम उर्फ पपला फरारी मामले में गुरुवार को SOG ने 'पपला' का सहयोग करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार जितेंद्र गुर्जर और विक्रम गुर्जर ने विक्रम उर्फ पपला के बहरोड़ से फरार होने के बाद उसकी सहायता की थी.
आपको बता दें कि बहरोड़ पुलिस ने विक्रम उर्फ पपला को 5 सितम्बर की रात को 31 लाख 90 हजार रुपए के साथ पकड़ा था. लेकिन सुबह हथियारों के दम पर बहरोड़ पुलिस थाने पर विक्रम उर्फ पपला के साथियों हमला कर अपने साथी विक्रम को भगा ले गए थे. वहीं 6 दिन बाद भी अभी तक पपला पुलिस की पकड़ से दूर है.
यह भी पढ़ें- जयपुर में ट्रक चालक पर चाकू से हमला
गौरतलब है कि बहरोड़ थाने में एके 47 जैसे आधुनिक हथियारों से 15 से 20 हथियारबंद बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग कर पपला गुर्जर को थाने के लॉकअप से छुड़वा कर ले गए थे. इस मामले में पुलिस की ओर से बड़ी लापरवाही बरती गई थी. सबसे बड़ी लापरवाही कि पुलिस इस पूरे मामले को दबाने में लगी रही. जानकारी के अनुसार पपला गुर्जर की तलाश 4 राज्यों की पुलिस कर रही है.