ETV Bharat / city

अलवर में फिर लगा लॉकडाउन, दो सप्ताह शहरी क्षेत्र में आवाजाही रहेगी बंद - अलवर में कोरोना मरीज

अलवर में कोरोना के बढ़ते हुए प्रभाव के चलते एक बार फिर से लॉकडाउन लगा है. इस बार लॉकडाउन केवल शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लगा है. लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को आने-जाने की अनुमति नहीं होगी. पुलिस प्रशासन की तरफ से लॉकडाउन के दौरान आने जाने के लिए किसी भी तरह का कोई पास जारी नहीं किया गया है. सुबह 7 से 11 तक दूध, राशन व सब्जी खरीदने की छूट रहेगी.

alwar corona news, lockdown in alwar
अलवर में फिर लगा लॉकडाउन
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 5:34 AM IST

अलवर. जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. राजस्थान में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज अलवर में मिल रहे हैं. ऐसे में बिगड़ते हालातों को देखते हुए जिला कलेक्टर आनंदी ने अलवर शहर कोतवाली क्षेत्र में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है. 30 जुलाई की सुबह 4 से 12 जुलाई की रात 12 बजे तक लॉकडाउन प्रभावित रहेगा.

अलवर में फिर लगा लॉकडाउन

लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन की तरफ से सख्ती बरती जाएगी. लॉकडाउन के तहत प्रतिबंधित क्षेत्र के लोग अपने घर से बाहर नहीं निकल सकेंगे. क्षेत्र में वाणिज्य संस्थाएं बंद रहेंगी, सामूहिक प्रतिनिधियों पर प्रतिबंध रहेगा. आवश्यक कार्य के लिए परिचय पत्र जारी होंगे. वहीं सरकारी वाहन जैसे अग्निशमन वाहन, जलदाय विभाग, विद्युत, पुलिस प्रशासन, चिकित्सा विभाग के वाहन प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे. यह प्रतिबंध बीमार व्यक्तियों व चिकित्सकीय आपात स्थिति से प्रभावित लोगों के लिए नहीं होगा. चिकित्सक मेडिकल स्टोर एवं चिकित्सा व्यवस्था से जुड़े लोगों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा. इस दौरान सभी धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक रहेगी.

पढ़ें- प्रवासी मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएं: मुख्य सचिव

लॉकडाउन के दौरान अति आवश्यक सेवा जैसे किराना, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, दूध डेयरी की दुकानें सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुलेंगे. चिकित्सालय, जांच लैब, मेडिकल स्टोर, आयुर्वेदिक स्टोर, पशु चिकित्सालय की दुकानें 24 घंटे खुल सकेंगे. ट्रांसपोर्ट कंपनियों पर आने जाने वाला सामान सुबह 4 बजे से 6 बजे तक चढ़ाया व उतारा जाएगा. खरीदारी के लिए बाहर आने वाले एक वाहन पर एक व्यक्ति के आने की अनुमति होगी. किराना व्यापारी सुबह 7 बजे से 11बजे तक गोदाम से सामान निकाल सकेंगे. क्षेत्र में फल सब्जी की आपूर्ति हाथ ठेली के माध्यम से सुबह 7 से 11 बजे तक की जाएगी.

पढ़ें- जयपुर में 53 थाना इलाकों के 318 स्थानों पर लागू है आंशिक कर्फ्यू

शहर कोतवाली की आबादी करीब दो लाख है. शहर की 70 प्रतिशत आबादी शहर कोतवाली इलाके में रहती है. शहर के पुराने मोहल्ले बस्ती लॉकडाउन में रहेंगे. काली मोरी चौराहे से राज ऋषि कॉलेज एसएमडी चौराहे होते घोड़ा पर चौराहे तक दाएं तरफ पूरा एरिया लॉकडाउन रहेगा. घोड़ा चौराहा से दाएं तरफ अखेपुरा, लाल खान मौला, धोबी घटा, पुलिस लाइन, अशोका टॉकीज, बस स्टैंड, मालाखेड़ा बाजार, चौराहा बाजार, रामानंद मार्केट, होप सर्कस, चूड़ी मार्केट, रोड नंबर 2, केरल गंज रोड, ब्यावर कंपनी बाग रोड, स्कीम नंबर 1, 2, 3, 4 स्कीम 10 ए, स्कीम 10 बी इंदिरा कॉलोनी, केशव नगर के नंबर दो रेलवे स्टेशन से दाउदपुर फाटक तक काली मोरी चौराहा लॉकडाउन रहेगा. लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की तरफ से सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन की पूरी तैयारी कर ली गई है. सभी जगह बैरिकेडिंग लगा दी गई है.

अलवर. जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. राजस्थान में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज अलवर में मिल रहे हैं. ऐसे में बिगड़ते हालातों को देखते हुए जिला कलेक्टर आनंदी ने अलवर शहर कोतवाली क्षेत्र में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है. 30 जुलाई की सुबह 4 से 12 जुलाई की रात 12 बजे तक लॉकडाउन प्रभावित रहेगा.

अलवर में फिर लगा लॉकडाउन

लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन की तरफ से सख्ती बरती जाएगी. लॉकडाउन के तहत प्रतिबंधित क्षेत्र के लोग अपने घर से बाहर नहीं निकल सकेंगे. क्षेत्र में वाणिज्य संस्थाएं बंद रहेंगी, सामूहिक प्रतिनिधियों पर प्रतिबंध रहेगा. आवश्यक कार्य के लिए परिचय पत्र जारी होंगे. वहीं सरकारी वाहन जैसे अग्निशमन वाहन, जलदाय विभाग, विद्युत, पुलिस प्रशासन, चिकित्सा विभाग के वाहन प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे. यह प्रतिबंध बीमार व्यक्तियों व चिकित्सकीय आपात स्थिति से प्रभावित लोगों के लिए नहीं होगा. चिकित्सक मेडिकल स्टोर एवं चिकित्सा व्यवस्था से जुड़े लोगों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा. इस दौरान सभी धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक रहेगी.

पढ़ें- प्रवासी मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएं: मुख्य सचिव

लॉकडाउन के दौरान अति आवश्यक सेवा जैसे किराना, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, दूध डेयरी की दुकानें सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुलेंगे. चिकित्सालय, जांच लैब, मेडिकल स्टोर, आयुर्वेदिक स्टोर, पशु चिकित्सालय की दुकानें 24 घंटे खुल सकेंगे. ट्रांसपोर्ट कंपनियों पर आने जाने वाला सामान सुबह 4 बजे से 6 बजे तक चढ़ाया व उतारा जाएगा. खरीदारी के लिए बाहर आने वाले एक वाहन पर एक व्यक्ति के आने की अनुमति होगी. किराना व्यापारी सुबह 7 बजे से 11बजे तक गोदाम से सामान निकाल सकेंगे. क्षेत्र में फल सब्जी की आपूर्ति हाथ ठेली के माध्यम से सुबह 7 से 11 बजे तक की जाएगी.

पढ़ें- जयपुर में 53 थाना इलाकों के 318 स्थानों पर लागू है आंशिक कर्फ्यू

शहर कोतवाली की आबादी करीब दो लाख है. शहर की 70 प्रतिशत आबादी शहर कोतवाली इलाके में रहती है. शहर के पुराने मोहल्ले बस्ती लॉकडाउन में रहेंगे. काली मोरी चौराहे से राज ऋषि कॉलेज एसएमडी चौराहे होते घोड़ा पर चौराहे तक दाएं तरफ पूरा एरिया लॉकडाउन रहेगा. घोड़ा चौराहा से दाएं तरफ अखेपुरा, लाल खान मौला, धोबी घटा, पुलिस लाइन, अशोका टॉकीज, बस स्टैंड, मालाखेड़ा बाजार, चौराहा बाजार, रामानंद मार्केट, होप सर्कस, चूड़ी मार्केट, रोड नंबर 2, केरल गंज रोड, ब्यावर कंपनी बाग रोड, स्कीम नंबर 1, 2, 3, 4 स्कीम 10 ए, स्कीम 10 बी इंदिरा कॉलोनी, केशव नगर के नंबर दो रेलवे स्टेशन से दाउदपुर फाटक तक काली मोरी चौराहा लॉकडाउन रहेगा. लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की तरफ से सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन की पूरी तैयारी कर ली गई है. सभी जगह बैरिकेडिंग लगा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.