अलवर. शहर में शराब माफिया बेकाबू हो चुके हैं. प्रशासन की कार्रवाई का खौफ भी उनमें नहीं रह गया है. वीकेंड लॉकडाउन के दौरान अलवर की टेल्को चौराहे पर शनिवार रात 8 बजे के बाद शराब बिकती हुई नजर आई. यह पूरा 'खेल' ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गया. इसके अलावा जिले में कई अन्य जगह पर भी शराब बिकने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं.
कुछ दिन पहले ईटीवी भारत ने अलवर शहर में कच्ची बस्ती व मौहल्लों में शराब के ठिकानों की खबर प्रसारित की थी. इसमें दिखाया गया था कि किस तरह से शराब व्यापारियों ने अपने ठिकाने कोरोना काल में बदल लिए हैं. कच्ची बस्ती व मौहल्लों में खुलेआम 24 घंटे शराब बेची जा रही है. ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया. वीडियो में नजर आ रहे शराब बेचने वाले सभी लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़: कपासन में लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद
अलवर जिले में लगातार आए दिन लॉकडाउन के दौरान दिन व रात में शराब बेचने की शिकायतें मिलती हैं. अलवर में टेल्को चौराहे पर वीकेंड लॉकडाउन के दौरान शनिवार रात 8 बजे के बाद शराब बिकती हुई नजर आई. शराब बेचने की जानकारी मिलने के बाद ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची. उसके बाद कुछ दूरी से शराब के इस मामले को अपने कैमरे में कैद किया.
शराब ठेके के सेल्समैन शटर बंद करके दुकान के आसपास अंधेरे में घूम रहे थे. जैसे ही शराब लेने के लिए कुछ लोग आए, तुरंत उन्होंने शटर खोली व शराब की बोतल उनको दी. घंटों तक यह 'खेल' चलता रहा. लोगों के जाने के बाद सेल्समैन ठेके का शटर बंद कर देता व दो से तीन लोगों के आने के बाद शटर खोलकर शराब देता. रात के अंधेरे में लगातार पूरे जिले में यह हो रहा है.