अलवर. जिले में जुलाई महीने के दूसरे सप्ताह में मानसून आने की उम्मीद है, लेकिन राजस्थान की कई हिस्सों में बारिश की शुरुआत हो चुकी है. अलवर में भी लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. बुधवार को सुबह बादल छाए रहे और तेज बारिश हुई, जिससे तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई. वहीं, दोपहर बाद हल्की धूप से शाम को कुछ देर तक उमस भरी गर्मी रही. लेकिन हवा चलने के कारण बाद में मौसम सुहावना हुआ. बारिश के कारण तापमान में 6 से 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग की मानें तो प्री मानसून की शुरुआत से पहले की बारिश है. विभाग के अनुसार मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. विशेषज्ञों की मानें तो इस मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को खास सावधानी रखने की आवश्यकता है. फ्रिज का पानी पीने से बचें तो वहीं एसी का भी प्रयोग कम करें. इसके अलावा पसीने में ठंडा पानी का सेवन ना करें.
पढ़ें- अलवर में नहीं हैं पानी के इंतजाम, जलदाय विभाग कर रहा है बारिश का इंतजार
मौसम विभाग की मानें तो इस बार बारिश बीते सालों की तुलना में बेहतर होने की उम्मीद है. दूसरी तरफ हर साल कम होने वाली बारिश को देखते हुए कृषि विभाग की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई है. सभी नहरों की सफाई करा दी गई है. साथ ही मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में लगातार जोहड़, पोखर और तालाब खोदने का काम जारी है. ऐसे में बारिश के समय इस बार बीते सालों की तुलना में बेहतर पानी आने की उम्मीद है, तो वहीं इससे भूमिगत जल स्तर में भी सुधार होगा.