अलवर. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकानी के पास बहादुरपुर गांव में दो सगे भाइयों के परिवारों में किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद लाठी-भाटा जंग हो गई. जिसमें करीब 8 लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार इस झगड़े में एक पक्ष के पदम पुत्र खूबीराम, मनीष, नवल, हरीश, मनीषा, पपली घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष के खेमचंद पुत्र खूबीराम और छोटा देवी घायल हो गए हैं.
पढ़ेंः अलवर वासियों ने विधि-विधान के साथ की मां लक्ष्मी की पूजा, रोक के बाद भी जमकर जले पटाखे
सदर थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह 5 बजे दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था. झगड़ा इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे तक चल गए और 8 लोग घायल हो गए. इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.