ETV Bharat / city

अलवर में हरियाणा पुलिस अधीक्षक के खिलाफ FIR, जानें पूरा मामला - hariyana police

अलवर के युवा कांग्रेसी नेताओं पर नौगांव के पास हरियाणा पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिसके बाद से कांग्रेस हरियाणा सरकार के खिलाफ हमलावर है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अलवर में हरियाणा के पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

alwar news,  rajasthan news
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 10:47 PM IST

अलवर. युवा कांग्रेस के नेताओं पर नौगांव के पास हरियाणा पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की घटना का लगातार विरोध हो रहा है. हरियाणा में कांग्रेसियों ने सरकार को घेरने का प्रयास किया तो वहीं अलवर में कांग्रेसियों ने एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही हरियाणा में मोदी सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए किसानों के समर्थन में दिल्ली जाने की बात कही.

हरियाणा पुलिस अधीक्षक के खिलाफ एफआईआर

अलवर से बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी किसान दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए अलवर से रवाना हुए थे. नौगामा के पास हरियाणा पुलिस ने उनको रोका, इस दौरान कांग्रेसियों ने दिल्ली जाने की बात कही. लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया. युवा राजस्थान की सीमा पर टैंट लगाकर धरने पर बैठ गए. इस दौरान युवाओं ने सद्बुद्धि यज्ञ किया और पुलिस से जाने की अनुमति देने के लिए कहा.

हरियाणा पुलिस अधीक्षक के खिलाफ एफआईआर...

इस दौरान हरियाणा पुलिस ने राजस्थान सीमा में आकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के नेता घायल हो गए. कुछ का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद कांग्रेसियों ने हरियाणा की खट्टर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. हरियाणा कांग्रेस ने प्रेस वार्ता करके इस घटना का विरोध किया.दूसरी तरफ अलवर के नोगामा थाने में हरियाणा पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

बिहार और हैदराबाद चुनाव में याद नहीं आया कोरोना...

युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दीनबंधु शर्मा ने कहा कि भाजपा के नेता बिहार चुनाव में हैदराबाद चुनाव के दौरान रैलियां करते हैं. जब सरकार को कोरोना की याद नहीं आती. लेकिन किसान जब परेशान है तो कोरोना के नाम पर सरकार व पुलिस लोगों को परेशान कर रही है. सरकार को यह काला कानून वापस लेना होगा. देश का अन्नदाता का परेशान है व सड़क पर बैठा हुआ है. जब तक सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेगी, तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

पढे़ं: माता-पिता के साथ जा रही लड़की का दिनदहाड़े अपहरण, बंदूक की नोक पर उठा ले गए बदमाश

उन्होंने कहा कि 10 तारीख को एक बैठक का आयोजन किया जाएगा. उसमें आगे की रणनीति तय होगी. 11 तारीख को अगर किसान आंदोलन समाप्त नहीं होता है तो दिल्ली किसान आंदोलन के लिए बड़ी संख्या में लोग अलवर से फिर दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

अलवर. युवा कांग्रेस के नेताओं पर नौगांव के पास हरियाणा पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की घटना का लगातार विरोध हो रहा है. हरियाणा में कांग्रेसियों ने सरकार को घेरने का प्रयास किया तो वहीं अलवर में कांग्रेसियों ने एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही हरियाणा में मोदी सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए किसानों के समर्थन में दिल्ली जाने की बात कही.

हरियाणा पुलिस अधीक्षक के खिलाफ एफआईआर

अलवर से बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी किसान दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए अलवर से रवाना हुए थे. नौगामा के पास हरियाणा पुलिस ने उनको रोका, इस दौरान कांग्रेसियों ने दिल्ली जाने की बात कही. लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया. युवा राजस्थान की सीमा पर टैंट लगाकर धरने पर बैठ गए. इस दौरान युवाओं ने सद्बुद्धि यज्ञ किया और पुलिस से जाने की अनुमति देने के लिए कहा.

हरियाणा पुलिस अधीक्षक के खिलाफ एफआईआर...

इस दौरान हरियाणा पुलिस ने राजस्थान सीमा में आकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के नेता घायल हो गए. कुछ का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद कांग्रेसियों ने हरियाणा की खट्टर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. हरियाणा कांग्रेस ने प्रेस वार्ता करके इस घटना का विरोध किया.दूसरी तरफ अलवर के नोगामा थाने में हरियाणा पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

बिहार और हैदराबाद चुनाव में याद नहीं आया कोरोना...

युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दीनबंधु शर्मा ने कहा कि भाजपा के नेता बिहार चुनाव में हैदराबाद चुनाव के दौरान रैलियां करते हैं. जब सरकार को कोरोना की याद नहीं आती. लेकिन किसान जब परेशान है तो कोरोना के नाम पर सरकार व पुलिस लोगों को परेशान कर रही है. सरकार को यह काला कानून वापस लेना होगा. देश का अन्नदाता का परेशान है व सड़क पर बैठा हुआ है. जब तक सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेगी, तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

पढे़ं: माता-पिता के साथ जा रही लड़की का दिनदहाड़े अपहरण, बंदूक की नोक पर उठा ले गए बदमाश

उन्होंने कहा कि 10 तारीख को एक बैठक का आयोजन किया जाएगा. उसमें आगे की रणनीति तय होगी. 11 तारीख को अगर किसान आंदोलन समाप्त नहीं होता है तो दिल्ली किसान आंदोलन के लिए बड़ी संख्या में लोग अलवर से फिर दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.