अलवर. नगर परिषद के चुनावों के नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने देर रात प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी थी. इसके बाद अंतिम दिन 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए गए. इसिलए मंगलवार को टिकट मिलने वाले प्रत्याशियों और बागियों ने नामांकन दाखिल किया.
नगर परिषद में अंतिम दिन 110 नामांकन दाखिल हुए. वहीं अभी तक कुल 300 से अधिक नामांकन दाखिल हो चुके हैं. भाजपा ने वर्तमान चेयरमैन अशोक खन्ना के टिकट काट दिया है. जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. भाजपा ने एंटी इनकंबेंसी को कम करने के लिए एक दर्जन वर्तमान पार्षदों का टिकट काटा है.
यह भी पढे़ं. निकाय चुनाव 2019: अलवर में नामांकन के बाद बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों की ये रही लिस्ट
वर्तमान चेयरमैन अशोक खन्ना टिकट कटने के बाद मंगलवर को पूर्व सभापति हर्षपाल कौर के प्रस्तावक बनकर नॉमिनेशन करवाने आए थे. वहीं कांग्रेस पार्टी के द्वारा भी अंतिम लिस्ट जारी कर दी. लेकिन 2 वार्ड में पेंच फंसा हुआ है. जहां कांग्रेस के दिग्गजों के बीच ठनी हुई है.