ETV Bharat / city

प्रशासन शहरों के संग अभियान : अलवर में एक ही छत के नीचे 22 अधिकारी करेंगे नागरिकों की समस्या का समाधान - Campaign started in Alwar

अलवर में प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरुआत हो गई है. जबकि प्रशासन गांवों के संग अभियान की शुरुआत मंगलवार से होने जा रही है. अभियान को लेकर श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान हो, इसके लिए ही सरकार ने इस अभियान की शुरुआत की है.

Labor Minister Tikaram Julie, prashasaan sahron ke sang abhiyaan, alwar news
अलवर में श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने की प्रशासन संग शहरों के अभियान की शुरुआत
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Nov 8, 2021, 4:55 PM IST

अलवर. गहलोत सरकार के ढाई साल पूरे हो चुके हैं. सरकार को अब आम जनता की याद आई है. ऐसे में सरकार अब लोगों की समस्या दूर करने और उनके समाधान करने का दावा कर रही है. इसको लेकर सरकार ने प्रमुख कार्यक्रम प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान शुरू किए हैं. अलवर में सोमवार से प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरुआत हो चुकी है. श्रम मंत्री ने कहा कि एक ही छत के नीचे 22 विभाग के अधिकारी लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे. अभियान के पहले दिन 600 पट्टे बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

अलवर में सोमवार से प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरुआत हो चुकी है. जबकि प्रशासन गांवों के संग अभियान की शुरुआत मंगलवार को होगी. सोमवार को प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान तुरंत हो. इसके लिए सरकार ने यह कार्यक्रम शुरू किया है. अभियान के तहत एक ही छत के नीचे 22 विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लोगों की समस्याओं का समाधान मिनटों में करेंगे. अधिकारी की ओर से लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.

अलवर में श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने की प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरुआत.

पढ़ें. CM Gehlot कल से जोधपुर दौरे पर... प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान का करेंगे औचक निरीक्षण

अलवर शहर के बुद्घ विहार सामुदायिक केंद्र में कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए श्रम मंत्री ने कहा कि सरकार आमजन को राहत पहुंचाने के लगातार प्रयास कर रही है. लोगों को सरकारी कार्यालय से जुड़े कार्यों के लिए सरकारी कार्यालयों में चक्कर नहीं लगाने पड़े इसको लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं. पूरे कार्यक्रम की उच्चस्तरीय मॉनिटरिंग की जा रही है. सभी समस्याओं के फीडबैक के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. तय समय में सभी समस्याओं और शिकायतों का समाधान हो. इसके प्रयास सरकार स्तर पर किए जा रहे हैं.

नगर परिषद की तरफ से आदर्श विद्या मंदिर स्कीम नंबर 4 में कैंप लगाया गया है. जबकि यूआईटी की तरफ से बुद्ध विहार सामुदायिक केंद्र में कैंप लगाया गया है. दोनों जगहों पर सरकारी विभागों के अधिकारी मौजूद हैं. श्रम मंत्री का दावा है कि इस कार्यक्रम का आमजन को सीधा फायदा मिलेगा. लंबे समय से लटकी समस्याओं का तुरंत समाधान होगा. दूसरी तरफ श्रम मंत्री ने अलवर जिले में विकास कार्यों की भी जानकारी दी.

पढ़ें. अलवर: श्रम मंत्री के खिलाफ हुआ मेव समाज, धरने पर बैठे लोग...कहा- मंत्री को हटाओ

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में कई विकास कार्य करवाए गए हैं. अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा कार्य हुए हैं. इसके अलावा सभी विधानसभाओं में अलग-अलग जरूरत के हिसाब से सरकार ने योजनाएं मंजूर की हैं. स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो. इसके लिए अस्पतालों को क्रमोन्नत किया गया. जबकि कुछ जगह पर नए अस्पताल खोले गए हैं. ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो चुके हैं. सभी जगहों पर नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध हैं.

बिजली की बेहतर व्यवस्था के लिए मरम्मत कार्य भी बिजली विभाग की तरफ से किया जा रहा है. पेयजल के इंतजाम भी बेहतर हो सभी जगह पर जरूरत के हिसाब से ट्यूबवेल खोदे जा रहे हैं. इसके अलावा कई योजनाएं सरकार स्तर पर अभी लंबित हैं. इनके शुरू होने के बाद योजनाओं का सीधा लाभ आमजन को मिलेगा.

अलवर. गहलोत सरकार के ढाई साल पूरे हो चुके हैं. सरकार को अब आम जनता की याद आई है. ऐसे में सरकार अब लोगों की समस्या दूर करने और उनके समाधान करने का दावा कर रही है. इसको लेकर सरकार ने प्रमुख कार्यक्रम प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान शुरू किए हैं. अलवर में सोमवार से प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरुआत हो चुकी है. श्रम मंत्री ने कहा कि एक ही छत के नीचे 22 विभाग के अधिकारी लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे. अभियान के पहले दिन 600 पट्टे बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

अलवर में सोमवार से प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरुआत हो चुकी है. जबकि प्रशासन गांवों के संग अभियान की शुरुआत मंगलवार को होगी. सोमवार को प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान तुरंत हो. इसके लिए सरकार ने यह कार्यक्रम शुरू किया है. अभियान के तहत एक ही छत के नीचे 22 विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लोगों की समस्याओं का समाधान मिनटों में करेंगे. अधिकारी की ओर से लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.

अलवर में श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने की प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरुआत.

पढ़ें. CM Gehlot कल से जोधपुर दौरे पर... प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान का करेंगे औचक निरीक्षण

अलवर शहर के बुद्घ विहार सामुदायिक केंद्र में कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए श्रम मंत्री ने कहा कि सरकार आमजन को राहत पहुंचाने के लगातार प्रयास कर रही है. लोगों को सरकारी कार्यालय से जुड़े कार्यों के लिए सरकारी कार्यालयों में चक्कर नहीं लगाने पड़े इसको लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं. पूरे कार्यक्रम की उच्चस्तरीय मॉनिटरिंग की जा रही है. सभी समस्याओं के फीडबैक के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. तय समय में सभी समस्याओं और शिकायतों का समाधान हो. इसके प्रयास सरकार स्तर पर किए जा रहे हैं.

नगर परिषद की तरफ से आदर्श विद्या मंदिर स्कीम नंबर 4 में कैंप लगाया गया है. जबकि यूआईटी की तरफ से बुद्ध विहार सामुदायिक केंद्र में कैंप लगाया गया है. दोनों जगहों पर सरकारी विभागों के अधिकारी मौजूद हैं. श्रम मंत्री का दावा है कि इस कार्यक्रम का आमजन को सीधा फायदा मिलेगा. लंबे समय से लटकी समस्याओं का तुरंत समाधान होगा. दूसरी तरफ श्रम मंत्री ने अलवर जिले में विकास कार्यों की भी जानकारी दी.

पढ़ें. अलवर: श्रम मंत्री के खिलाफ हुआ मेव समाज, धरने पर बैठे लोग...कहा- मंत्री को हटाओ

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में कई विकास कार्य करवाए गए हैं. अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा कार्य हुए हैं. इसके अलावा सभी विधानसभाओं में अलग-अलग जरूरत के हिसाब से सरकार ने योजनाएं मंजूर की हैं. स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो. इसके लिए अस्पतालों को क्रमोन्नत किया गया. जबकि कुछ जगह पर नए अस्पताल खोले गए हैं. ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो चुके हैं. सभी जगहों पर नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध हैं.

बिजली की बेहतर व्यवस्था के लिए मरम्मत कार्य भी बिजली विभाग की तरफ से किया जा रहा है. पेयजल के इंतजाम भी बेहतर हो सभी जगह पर जरूरत के हिसाब से ट्यूबवेल खोदे जा रहे हैं. इसके अलावा कई योजनाएं सरकार स्तर पर अभी लंबित हैं. इनके शुरू होने के बाद योजनाओं का सीधा लाभ आमजन को मिलेगा.

Last Updated : Nov 8, 2021, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.