अलवर. राजस्थान में हुए राजनीतिक उथल-पुथल के बाद कांग्रेस आलाकमान की तरफ से राजस्थान के प्रभारी बदले गए हैं. अजय माकन को अब राजस्थान का कांग्रेस प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा जांच कमेटी का गठन भी किया गया है. इस पर प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि आलाकमान की तरफ से समय-समय पर बदलाव किए जाते हैं, इसी के तहत ये बदलाव हुआ है.
पढ़ें: जयपुर: राजस्थान कांग्रेस कार्यालय में लगेगी पायलट की तस्वीर, स्टाफ को निर्देश
श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि पिछले एक महीने में पहले की तुलना में काम ज्यादा हुआ है. सभी मंत्री अपने निजी काम छोड़कर अपने विभागों की मॉनिटरिंग में लगे हुए थे, ऐसे में पहले से ज्यादा काम हुआ है. सभी मंत्री और विधायकों ने अपने क्षेत्र की समस्याएं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने रखीं. मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के बारे में चर्चा करने के साथ ही विधानसभा स्तर पर भी विचार विमर्श किया. इसके अलावा मुख्यमंत्री की तरफ से भी प्रदेश के बड़े मुद्दों पर चर्चा की गई और लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन विभागों का रिव्यू किया जा रहा था. इस दौरान छोटे-छोटे मुद्दों पर भी चर्चा की गई.
पढ़ें: 35 लाख परिवारों के खाते में सरकार ने डलवाए पैसे, प्रत्येक परिवार को दिए गए 3500 रुपए
गौरतलब है कि राजस्थान में करीब एक महीने तक राजनीतिक उथल-पुथल का दौर चला. इस बीच पूरी सरकार होटल में बंद रही और सरकार दो धड़ों में बटी हुई नजर आई. एक महीने तक बयानबाजी और आरोपों का दौर भी चलता रहा. इस दौरान भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. इस बीच प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने सचिन पायलट से बात की और इस वार्ता के बाद पायलट की वापसी हुई.
इस दौरान सचिन पायलट, उनके साथी विधायकों ने अपनी समस्या और मुद्दे आलाकमान के सामने रखे. उसके बाद लगातार कांग्रेस आलाकमान की तरफ से कई तरह के बड़े फैसले लिए गए हैं. कांग्रेस आलाकमान की तरफ से राजस्थान के प्रभारी पद से अविनाश पांडे को हटाकर अजय माकन को प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा कमेटी का भी गठन किया गया है.