ETV Bharat / city

अलवर: 'बेखौफ आवाज' के तहत जयपुर रेंज आईजी ने VC के जरिए बच्चों से की बातचीत, आत्म सुरक्षा की दी जानकारी - अलवर कोतवाली में वेबिनार

अलवर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे बेखौफ आवाज अभियान के तहत कोतवाली थाने में 10 से 16 साल की बालिकाओं के साथ सुरक्षा संवाद किया गया. इस दौरान आईजी एस सेंगाथिर, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम और अन्य विशेषज्ञों द्वारा वीसी के जरिए बच्चियों से संवाद किया गया और उन्हें गुड टच और बैड टच के बारे में बताया गया.

Range IG Interaction with Children, Webinar at Alwar Kotwali
'बेखौफ आवाज अभियान' के तहत जयपुर रेंज आईजी ने VC के जरिए बच्चों से की बातचीत
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 4:39 PM IST

अलवर. जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे बेखौफ आवाज अभियान के तहत शुक्रवार को वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें 10 से 16 साल के बच्चियों के साथ सुरक्षा संवाद किया गया. बच्चों को कोतवाली थाने बुलाया गया, जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आईजी एस सेंगाथिर, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम और अन्य विशेषज्ञों द्वारा बच्चों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया गया और उन्हें गुड टच और बैड टच के बारे में बताया गया. साथ ही उन्हें बेखौफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए कहा गया.

'बेखौफ आवाज अभियान' के तहत जयपुर रेंज आईजी ने VC के जरिए बच्चों से की बातचीत

अलवर शहर के कोतवाल राजेश शर्मा ने बताया कि पहले जो सुरक्षा संवाद हुआ था, उसमें 14 साल तक के बच्चे थे, जबकि इस बार जो सुरक्षा संवाद हुआ है, इसमें 16 साल तक के बच्चे-बच्चियों को बुलाया गया है और उनके अभिभावकों को भी बुलाया गया है. उन्हें बताया गया है कि वह ऐसी स्थिति में किस नंबर पर सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

पढ़ें- कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हाथ है और कोरोना भी हाथ से ही फैलता है, इसलिए निगम चुनाव में हाथ की सफाई जरूरी: पूनिया

गौरी देवी महाविद्यालय की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लता भोजवानी ने बताया कि यह कार्यक्रम बहुत ही जरूरी है और उपयोगी भी है. इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए, ताकि बच्चियों में सजगता आए और वह अपनी सुरक्षा खुद कर सकें. भोजवानी ने बताया कि बच्चियों को इस संवाद के तहत यह बताया गया है कि कोई भी व्यक्ति कहां-कहां स्पर्श करे तो वह गुड टच की श्रेणी में आता है और कहां-कहां स्पर्श करे तो बैड टच की श्रेणी में आता है. अगर कोई व्यक्ति बैड टच करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ लड़कियां 1098 पर फोन करके अपनी समस्या बता सकती हैं.

अलवर. जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे बेखौफ आवाज अभियान के तहत शुक्रवार को वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें 10 से 16 साल के बच्चियों के साथ सुरक्षा संवाद किया गया. बच्चों को कोतवाली थाने बुलाया गया, जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आईजी एस सेंगाथिर, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम और अन्य विशेषज्ञों द्वारा बच्चों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया गया और उन्हें गुड टच और बैड टच के बारे में बताया गया. साथ ही उन्हें बेखौफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए कहा गया.

'बेखौफ आवाज अभियान' के तहत जयपुर रेंज आईजी ने VC के जरिए बच्चों से की बातचीत

अलवर शहर के कोतवाल राजेश शर्मा ने बताया कि पहले जो सुरक्षा संवाद हुआ था, उसमें 14 साल तक के बच्चे थे, जबकि इस बार जो सुरक्षा संवाद हुआ है, इसमें 16 साल तक के बच्चे-बच्चियों को बुलाया गया है और उनके अभिभावकों को भी बुलाया गया है. उन्हें बताया गया है कि वह ऐसी स्थिति में किस नंबर पर सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

पढ़ें- कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हाथ है और कोरोना भी हाथ से ही फैलता है, इसलिए निगम चुनाव में हाथ की सफाई जरूरी: पूनिया

गौरी देवी महाविद्यालय की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लता भोजवानी ने बताया कि यह कार्यक्रम बहुत ही जरूरी है और उपयोगी भी है. इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए, ताकि बच्चियों में सजगता आए और वह अपनी सुरक्षा खुद कर सकें. भोजवानी ने बताया कि बच्चियों को इस संवाद के तहत यह बताया गया है कि कोई भी व्यक्ति कहां-कहां स्पर्श करे तो वह गुड टच की श्रेणी में आता है और कहां-कहां स्पर्श करे तो बैड टच की श्रेणी में आता है. अगर कोई व्यक्ति बैड टच करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ लड़कियां 1098 पर फोन करके अपनी समस्या बता सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.