ETV Bharat / city

अलवर पहुंचे जयपुर रेंज IG हवा सिंह घुमरिया, कहा- जल्द होगी पपला गुर्जर की गिरफ्तारी - Rajasthan Hindi News

जयपुर रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया पुलिस अन्वेषण भवन पहुंचे, जहां उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों से परिचय करते हुए वह पुलिस लाइन पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. इसके साथ ही संपर्क सभा में पहुंचकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

IG Hawa Singh Ghumaria reached Alwar, जयपुर रेंज IG हवा सिंह घुमरिया
अलवर पहुंचे जयपुर रेंज IG हवा सिंह घुमरिया
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 7:13 AM IST

अलवर. जयपुर रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया पुलिस अन्वेषण भवन पहुंचे, जहां उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों से परिचय करते हुए वह पुलिस लाइन पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. इसके साथ ही संपर्क सभा में पहुंचकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमन मीणा, सहायक पुलिस अधीक्षक विकास सागवान और प्रशिक्षु आईपीएस जेस्टा मैत्रीय मौजूद रहे.

अलवर पहुंचे जयपुर रेंज IG हवा सिंह घुमरिया

जयपुर रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया ने कहा कि अपराध को रोकने की प्राथमिकताएं पुलिस मुख्यालय से तय होती हैं और जहां तक उनकी बात है तो अपराधियों को यह अहसास होना चाहिए कि राजस्थान में पुलिस और कानून है और आमजन को भी ऐसा लगना चाहिए कि पुलिस हमारी सुन रही है. उन्होंने कहा कि 'आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय' वाली कहावत चरितार्थ करने का पूरा प्रयास करेंगे.

यह भी पढ़ेंः प्रदेश सरकार ने युवाओं को भर्ती का जो प्रलोभन दिया है उससे नही मुकरे: वसुंधरा राजे

वहीं, बहरोड़ के पुलिस थाने से अज्ञात बदमाश पपला गुर्जर के भगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा. गौ-तस्करी पर अंकुश के सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से गौ तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा, पिछले दिनों एक पुलिसकर्मी को गो तस्करी के मामले में गिरफ्तार होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अपराधी कोई भी वो अपराधी होता है, चाहे वह वर्दी में हो या सिविल में हो, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, अगर वर्दी पहनकर कोई अपराध करता है तो उसके खिलाफ ज्यादा कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस में संसाधनों की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनका प्रयास होगा कि पुलिस मुख्यालय के स्तर पर जो संसाधन जुटाए जा सकते हैं वह जुटाए जाएंगे और सरकार से इस संबंध में बात की जाएगी.

अलवर. जयपुर रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया पुलिस अन्वेषण भवन पहुंचे, जहां उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों से परिचय करते हुए वह पुलिस लाइन पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. इसके साथ ही संपर्क सभा में पहुंचकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमन मीणा, सहायक पुलिस अधीक्षक विकास सागवान और प्रशिक्षु आईपीएस जेस्टा मैत्रीय मौजूद रहे.

अलवर पहुंचे जयपुर रेंज IG हवा सिंह घुमरिया

जयपुर रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया ने कहा कि अपराध को रोकने की प्राथमिकताएं पुलिस मुख्यालय से तय होती हैं और जहां तक उनकी बात है तो अपराधियों को यह अहसास होना चाहिए कि राजस्थान में पुलिस और कानून है और आमजन को भी ऐसा लगना चाहिए कि पुलिस हमारी सुन रही है. उन्होंने कहा कि 'आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय' वाली कहावत चरितार्थ करने का पूरा प्रयास करेंगे.

यह भी पढ़ेंः प्रदेश सरकार ने युवाओं को भर्ती का जो प्रलोभन दिया है उससे नही मुकरे: वसुंधरा राजे

वहीं, बहरोड़ के पुलिस थाने से अज्ञात बदमाश पपला गुर्जर के भगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा. गौ-तस्करी पर अंकुश के सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से गौ तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा, पिछले दिनों एक पुलिसकर्मी को गो तस्करी के मामले में गिरफ्तार होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अपराधी कोई भी वो अपराधी होता है, चाहे वह वर्दी में हो या सिविल में हो, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, अगर वर्दी पहनकर कोई अपराध करता है तो उसके खिलाफ ज्यादा कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस में संसाधनों की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनका प्रयास होगा कि पुलिस मुख्यालय के स्तर पर जो संसाधन जुटाए जा सकते हैं वह जुटाए जाएंगे और सरकार से इस संबंध में बात की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.